कैमूर में भाई के बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराना युवकों को पड़ा महंगा, पुलिस ने हथियार के साथ दो को किया गिरफ्तार
KAIMUR : एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव को लेकर कैमूर पुलिस अलर्ट मोड है तो वही भाई का बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराना एक युवक को महंगा पड़ गया। बर्थडे पार्टी का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने के बाद पुलिस को एक फोटो हाथ लगी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चैनपुर थाना के चैनपुर बाजार से दो युवकों को गिरफ्तार किया। जिसके पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
बताया जाता है कि 3 मई को चैनपुर निवासी संदीप अपने छोटे भाई का बर्थडे का आयोजन अपने घर पर किया था। जिसमें अपने दोस्त और गांव वालों को बुलाया था। बर्थडे को पॉपुलर करने के लिए केक को तलवार से काटा गया। वहीं एक देसी कट्टा को लहराते हुए फोटो खींचा गया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। सोशल मीडिया पर वायरल होते ही फोटो को पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए चैनपुर थाना के चैनपुर बाजार के वार्ड नंबर 11 के संदीप के घर जा धमकी। जहां संदीप को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया गया।
दोनों से पूछताछ किया गया तो संदीप ने बताया कि मेरे भाई का बर्थडे का कार्यक्रम हो रहा था। इस बीच घर में रखा देसी कट्टा को मैंने दिखाते हुए एक फोटो खिंचवा लिया था और उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। हमको यह समझ में नहीं आया कि फोटो वायरल करने के बाद हम पर कार्रवाई होगा।
वहीं भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव चल रहा है। उसके बीच में एक बर्थडे पार्टी में एक देसी कट्टा लहराते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। तत्काल उसपर कार्रवाई करते हुए चैनपुर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया और एक देसी कट्टा बरामद किया। कट्टा के बारे में पूछताछ करने पर युवकों ने बताया की कट्टा कहीं मिला था। उसे घर मे रखा था और बर्थडे के दिन निकाल कर उसे फोटो खिंचवाया था। दोनों युवकों के अपराध का इतिहास खंगालने में पुलिस जुटी हुई है। डीएसपी ने लोगों से अपील किया कि किसी भी आयोजन में हथियार का प्रदर्शन ना करें और ना ही उसे सोशल मीडिया पर वायरल करें। जिससे कि आप पर पुलिस कि कार्रवाई हो।
कैमूर से देवब्रत की रिपोर्ट