"हम यहाँ के लोगन के प्रणाम करत बानी, रउवा सभे आपन समर्थन देब न", बक्सर में भोजपुरी में पीएम मोदी ने लोगों का किया अभिवादन, कहा इंडी गठबंधन की निकल गयी हवा

"हम यहाँ के लोगन के प्रणाम करत बानी, रउवा सभे आपन समर्थन देब न", बक्सर में भोजपुरी में पीएम मोदी ने लोगों का किया अभिवादन, कहा इंडी गठबंधन की निकल गयी हवा

BUXAR : महर्षि विश्वामित्र की पावन नगरी, अहिल्या की उद्धार स्थली बक्सर के अहिरौली में एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के समर्थन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बक्सर वासियो को सम्बोधित करते हुए भोजपुरी में कहा कि "हम अपने बक्सर के लोगन के प्रणाम करत बानी, रउवा सभे आपन समर्थन देब न।" इस दौरान उत्साहित कार्यकर्ता मोदी मोदी का नारा लगाते रहे। इस दौरान पीएम ने कहा कि आज इंडिया गठबन्धन की हवा निकल गई है।

हाथों में पेंटिंग लेकर भीड़ में खड़ी बच्ची पर पीएम की पड़ी नजर

इस दौरान भीड़ में खड़ी एक छोटी बच्ची की हाथों में पेंटिंग की तस्वीर को देख प्रधानमंत्री ने उसी समय सुरक्षा कर्मीयो से उस तस्वीर को लेकर स्टेज पर आने का निर्देश दिया। मंच से ही प्रधानमंत्री ने उस बच्ची को सम्बोधित करते हुए कहा कि, बेटी उसमें नाम पता लिखी हो न मेरी चिट्ठी जल्द ही आपके पास आएगी। जिसके बाद बेकाबू भीड़ ने मोदी मोदी की जोरदार नारा लगाना शुरू कर दिया। जिसके कारण प्रधानमंत्री कुछ देर के लिए भाषण देना बन्दकर उनका स्वागत करते रहे। बेकाबू भीड़ फिर एक बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार के नारे लगाती रही। प्रधानमंत्री ने कहा की 4 जून को मनेर की लड्डू बंटेगी। पूरे देश का मुंह मीठा होगा।

बेकाबू भीड़ को समझाते रहे प्रधानमंत्री

सभा स्थल से लेकर नेशनल हाइवे तक लोगों की भारी भीड़ को देख प्रधानमंत्री भीड़ को बेकाबू नही होने की बात कहकर उन्हे मंच से ही  अपने अपने जगहों पर खड़े रहने और बैठे रहने का अपील करते दिखे। मंच से ही उन्होंने जनता से पूछा कि जो लोग रामलला के निमंत्रण को ठुकराया है उनका सफाया करोगे की नही करोगे। लोग हाथ उठाकर हाँ में जवाब देते रहे।

विपक्ष का उम्मीदवार कौन

मंच से ही पीएम ने कहा कि देश की जनता को यह जानने का अधिकार है.कि विपक्ष का पीएम उम्मीदवार कौन है। इसका इनके पास कोई जवाब नही है। कांग्रेस पीएम की कुर्सी को अपना जागीर समझती है और युवराज को आगे कर रही है। सहयोगी पार्टियों में पांच साल में पांच पीएम होंगे। अरे भाई देश चलाने की बात कर रहे हो या बैंक लूटने की बात कर रहे हो।

छुट्टी पर जाने वाले है युवराज

कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उत्तरप्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर जोरदार हमला करते हुए उन्होंने कहा कि गाँधी परिवार के युवराज छुट्टी पर जाने की तैयारी कर रहे है। वही यूपी के जो युवराज है वह 80 के 80 सीट इंडिया गठबन्धन के नेताओ द्वारा जितने का दावा कर रहे है। बिहार के जंगल राज को कौन भूल सकता है। कब आरजेडी के गुंडे व्यापारियों से फिरौती मांग ले इनके डर से बड़े बड़े व्यापारी पलायन कर गए। स्कूल गए बच्चे जब तक स्कूल से घर वापस नहीं आ जाये। उनके हाथ कलेजा पर ही रहता था। बिहार के उस जंगल राज को कोई नही भूल सकता है। आपका एक एक वोट यह निर्णय करेगा कि आपको क्या चाहिए। आपका एक एक वोट जो कमल पर दबेगा। वह सीधे मुझे मिलेगा। आप लोग जब इस सभा स्थल से अपने अपने घर जाए तो ज्यादा से ज्यादा घरों के परिवार  से सम्पर्क कर उन्हें मोदी का एक सन्देश जरूर पहुचाये की मोदी ने आपको जय श्रीराम कहा है। गौरतलब है कि कार्यक्रम के समाप्ति के बाद इस बात की चर्चा होती रही कि स्थानीय सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे टिकट कटने के साथ ही आखिर बक्सर की  सियासत से कहाँ गायब हो गए।

बक्सर से संदीप वर्मा की रिपोर्ट

Editor's Picks