कटिहार में पुलिस फायरिंग में मारे गए खुर्शीद के घर में पसरा मातम, पिता बोले-ऑटो चलाकर करता था परिवार का भरण-पोषण

KATIHAR : कटिहार में बिजली को लेकर हुए बवाल के बाद अब दो  लोगों की मौत और एक व्यक्ति के घायल होने को लेकर बारसोई के इलाके में मातम पसरा हुआ है। इस बीच प्रदर्शन में शामिल होने आए, खुर्शीद के पिता ने बेटा के मौत के बाद दोषी पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई के साथ-साथ मुआवजे की मांग किया है।


मृतक खुर्शीद के पिता ने कहा कि उनका बेटा टेंपो चलाकर घर का भरण पोषण करता था। प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोली से उसकी मौत हुई है। इसलिए दोषियों पर कार्रवाई के साथ-साथ उनलोगों को मुआवजा मिलना चाहिए। 

फिलहाल मृतक खुर्शीद का शव सुपुर्दे खाक कर दिया गया है। वहीं पूर्व जिला पार्षद जाकिर हुसैन ने भी इस मामले में अफसोस जताते हुए प्रशासन पर भरोसा जताते हुए इंसाफ मिलने की उम्मीद जताया है।

बताते चलें की बारसोई अनुमंडल में बुधवार को पौने तीन बजे बिजली विभाग के रवैये से गुस्साए लोग प्रखंड मुख्यालय का घेराव करने पहुंचे थे। प्राणपुर के बस्तौल चौक और बारसोई प्रखंड मुख्यालय का मुख्य मार्ग जाम कर लोगों ने प्रदर्शन करे रहे थे। अचानक लोग उग्र हो गए। जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने पहले लाठीचार्ज और फिर हवाई फायरिंग करने लगी। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद भीड़ और ज्यादा उग्र हो गई और पुलिस को खदेड़ने लगी। पुलिस ने बचाव में फायरिंग की। इसमें तीन लोगों को गोली लग गई। इसमें से दो युवकों की ही मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर है। 

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट