दरभंगा रेलवे स्टेशन से गायब 4 वर्षीय बच्चे को जब जीआरपी ने परिजनों से मिलाया, लोगों ने कहा थैंक यू रेल पुलिस

MUZAFFARPUR : यूं तो बिहार पुलिस अपने कार्यशैली को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती है लेकिन आज भी कुछ पुलिसकर्मियों के कारण पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आता रहता है। ऐसा ही एक मामला जिले के दरभंगा रेलवे स्टेशन के जीआरपी पुलिस की है जहां बीते दिनों मां-बाप के साथ स्टेशन पहुंचा एक 4 वर्षीय बच्चा स्टेशन से अचानक गायब हो जाता है। जिसके बाद परिजनों के बीच कोहराम मच जाता है वही जब काफी खोजबीन के बाद भी बच्चे का पता नहीं चलता तो फिर परिजन जीआरपी के पास पहुंचते हैं और मामले की लिखित शिकायत करते हैं जिसके बाद दरभंगा स्टेशन के जीआरपी पुलिस पूरे मामले की सूचना  मुजफ्फरपुर रेल एसपी कुमार आशीष को देते हैं।

 वहीं मामले की जानकारी के बाद मुजफ्फरपुर रेल एसपी कुमार आशीष दे दरभंगा जीआरपी पुलिस को मामले में उचित कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया जिसके बाद जीआरपी की पुलिस लगातार बच्चे की बरामदगी को लेकर कार्रवाई करने में जुट गई। इसी बीच जीआरपी पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक बच्चा दरभंगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 5 में देखा गया है। जिसके बाद आनन-फानन में दरभंगा जीआरपी की पुलिस ने स्थानीय थाना के सहयोग से बच्चे को खोज निकाला और अपने साथ बच्चे को लेकर थाने पहुंचा जिसके बाद पूरे मामले की जानकारी बच्चे के परिजन को दी गई। जिसके बाद बच्चे के परिजन थाने पहुंच अपने बच्चे को सकुशल किया बरामद और कहा थैंक यू रेल पुलिस।

 वही मामले में मुजफ्फरपुर रेल एसपी कुमार आशीष ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि दिनांक 19-05-2023 को मधुबनी जिले के अंधराठारी के गीदरगंज निवासी मोहम्मद तौकीर आलम अपने परिवार के साथ दरभंगा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 पर पहुंचे जहां से उन्हें ट्रेन संख्या 15236 से हावड़ा को जाना था इसी बीच उनका 4 वर्षीय पुत्र अदनान अचानक उनके आंख से ओझल हो गया।

 काफी खोजबीन के बाद भी बच्चे का जब कुछ पता नहीं चला तो पीड़ित परिजन ने जीआरपी में पूरे मामले को लेकर आवेदन सौंपा जिसके बाद जीआरपी की पुलिस बच्चे की बरामदगी को लेकर लगातार कार्रवाई में जुट गए इसी बीच एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और उसने बताया कि एक बच्चे को दरभंगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 5 में देखा गया है जिसके बाद ही उन्हें स्थानीय पुलिस के सहयोग से बच्चे को बरामद किया और अपने साथ थाना ले आई जिसके बाद परिजनों को इसकी सूचना दी गई वही परिजन जीआरपी थाने में पहुंचकर सही सलामत अपने बच्चे को बरामद कर लिया है।