लालू यादव के खिलाफ मामला चलाने की गृह मंत्रालय ने दी अनुमति तो केंद्र पर भड़के तेजस्वी, खूब सुनाया

पटना. राजद सुप्रीमो लालू यादव के खिलाफ गृह मंत्रालय द्वारा सीबीआई को मामला चलाने की अनुमति देने पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने मंगलवार को पटना से दिल्ली रवाना होने के पहले कहा कि इसमें कुछ भी नया नहीं है. उन्होंने कहा कि लैंड फॉर जॉब के जिस मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर किया गया है उसमें नया कुछ नहीं है. पहले भी जो चार्जशीट था उसमें यही सब था.  हम लोग इसमें कोर्ट में अपनी बात  रखेंगे. 

तेजस्वी ने ह मंत्रालय द्वारा सीबीआई को मामला चलाने की अनुमति देने के सवाल पर कहा कि यह सब बेकार की बातें हैं. एक ही मामले को नए नए सिरे से बताया जा रहा है. पहले ही इसमें मामला चल रहा है और हमलोग कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे. दरअसल, रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले के मामले में मंगलवार को सीबीआई ने दिल्ली की राउज एवेन्यु कोर्ट को बताया कि इस मामले में गृह मंत्रालय ने मामला चलाने की अनुमति दे दी है. जल्द ही तीन अधिकारियों के खिलाफ ही अनुमति मिल जाएगी. कोर्ट ने सुनवाई 21 सितम्बर तक टाल दी. 

कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक में होंगे शामिल : वहीं दिल्ली में विपक्षी गठबंधन इंडिया के कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक को लेकर तेजस्वी ने कहा कि 13 सितम्बर को बैठक होगी. इसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी.आम सहमति से सारे निर्णय लिए जाएंगे. दरअसल, मुंबई में इंडिया के कोर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया था. इसमें तेजस्वी यादव सहित अगल अलग राजनीतिक दलों के 14 सदस्यों को शामिल किया गया है. मुंबई की बैठक के बाद यह पहला मौका है जब एनसीपी प्रमुख शरद के आवास पर यह बैठक हो रही है. 

हालांकि इस बैठक में जदयू अध्यक्ष ललन सिंह नहीं जाएंगे. ललन सिंह को लेकर कहा जा रहा है कि वे डेंगू से पीड़ित हैं. इसी कारण उनके बैठक में शामिल होने को लेकर संशय है.