ओवरटेक करने के चक्कर में सड़क किनारे बने गड्ढे में पहुंच गई यात्रियों से भरी बस, चालक की समझदारी से टला बड़ा हादसा

ओवरटेक करने के चक्कर में सड़क किनारे बने गड्ढे में पहुंच गई यात्रियों से भरी बस, चालक की समझदारी से टला बड़ा हादसा

SASARAM : खबर सासाराम से है। जहां नोखा थाना क्षेत्र के गोपालपुर के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यात्रियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से यात्रियों में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई। गनीमत यह रही कि ड्राइवर ने सूझबूझ से काम लिया, जिसके कारण सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित रहे। 

 बताया जाता है कि सासाराम से बिक्रमगंज की ओर जा रही एक बस ओवरटेक करने के चक्कर में दूसरे बस से टकराते टकराते  बची। लेकिन ड्राइवर ने सूझबूझ से बस को बगल के गड्ढे में उतार दिया। ऐसे में बस में करवट तो ले लिया, लेकिन पूरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच गई और यात्रियों की जान बच गई। धीरे-धीरे सूझबूझ के साथ सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकाला गया है।

REPORT - RANJAN KUMAR


Editor's Picks