मौत का जिम्मेदार कौन ! बिजली विभाग का तार रास्ते पर गिरा, चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठे 11 और 3 साल के दो मासूम भाई

BEGUSARAI : बेगूसराय में  बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा दो मासूम सगे भाई को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है।मृतक दोनो भाई की पहचान जिल्ला निवासी मनोज महतो का 11 वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार और 3 वर्षीय पुत्र अभिनव आनंद उर्फ अंशु कुमार के रूप में हुई है। इस घटना के बाद परिवार सहित ग्रामीणों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के मटिहानी 2 पंचायत के जिल्ला वार्ड 7 की बताई जा रही है।परिजनो ने बताया कि सुबह होते ही उसका बड़ा बेटा अपने छोटे भाई को गोद में लेकर दुकान गया था जहां से बिस्कुट खरीदकर लौटने के दौरान अचानक बिजली का तार टूट कर सड़क पर गिर गया और तार की चपेट में आने से दोनों भाई की तड़प तड़प कर मौके पर ही मौत हो गई।

 दर्दनाक मौत की सूचना मिलते ही मटिहानी थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया वही इस घटना के बाद परिजन दहाड़ मार-मार कर रोने को बेबस बने हुए हैं।