मोबाइल बना काल, पति से तकरार के बाद पत्नी ने की खुदकुशी
 
                    GOPALGANJ : मोबाइल को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़े की बात अक्सर सुनने को मिलती है लेकिन बिहार के गोपालगंज से जो खबर आयी है, उसके मुताबिक मोबाइल के चलते एक पत्नी ने अपनी इहलीला समाप्त कर ली। मामूली-सी बात पर उसने सुसाइड कर लिया। पति ने अपनी पत्नी को केवल इतना बोला कि मोबाइल पर ज्यादा बात मत करना। बस इतनी-सी बात से पत्नी नाराज हो गयी और फांसी का फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया।
हर कोई इस घटना को सुनकर हैरान है। यह घटना गोपालगंज के माझा थाना इलाके के दानापुर गांव की है। 22 साल की अंजलि और राहुल के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था, इसी बीच एक दिन राहुल अपनी पत्नी अंजलि को यह कहकर घर से निकलता है कि मोबाइल पर ज्यादा बात मत करना। इतना कहकर वो काम पर चला जाता है। इसी बीच उसे खबर मिलती है कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली है।
राहुल महतो की शादी इसी साल 9 फरवरी को नगर थाना के हरखुआ गांव मे गंगा महतो की बेटी अंजलि से हुई थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची माझा थाना के पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है।
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                     
                     
                     
                    