गोपालगंज में निजी नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान महिला की हुई मौत, परिजनों ने किया जमकर बवाल
GOPALGANJ : जिले के नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड के पास स्थित एक निजी नर्सिंग होम में प्रसव कराने आई एक महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनो ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। सूचना पाकर पहुंचीं पुलिस ने मामले की शांत कराकर जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। मृतका की पहचान यूपी के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के फागू छपरा निवासी संजय शर्मा की पत्नी पूजा देवी के रूप में की गई।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है की मृतका पूजा देवी अपना प्रसव कराने के लिए अपने मैके कुचायकोट थाना क्षेत्र के भोपतापुर आई थी। मायके वालो ने 26 तारीख को उसे निजी नर्सिंग होम में प्रसव कराने के लिए भर्ती कराया था। जिसके बाद बुधवार की रात ऑपरेशन के द्वारा उसने एक बच्ची को जन्म दिया था। लेकिन देर रात उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और आज उसकी मौत हो गई। जिसके बाद डॉक्टर समेत सभी स्टाफ नर्सिंग होम छोड़ कर फरार हो गए। वही महिला के मौत के बाद परिजन नर्सिंग होम में जमकर हंगामा लिए।
सूचना पाकर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने आक्रोशित लोगो को समझा बुझा कर मामला शांत कराया। इस संदर्भ में मृतका के भाई रविन्द्र शर्मा ने बताया की बहन को प्रसव पीड़ा होने पर भर्ती कराया गया था। इमरजेंसी बता कर 40 हजार रुपए जमा करा लिया गया था और लगातार पैसे की डिमांड किए जाने लगा। साथ ही रात में ही सीजेरियन किया गया। जिससे बहन की तबीयत बिगड़ी और ब्लीडिंग चालू हो गया तो डॉक्टर से कहा गया की इन्हे गोरखपुर रेफर कर दीजिए ताकि मैं अपनी बहन का इलाज सही से करा सकूं।
हालाँकि डॉक्टर नही मानी और कही की यही ठीक हो जाएगी। इसके बाद एक इंजेक्शन दे दिया। जिसके बाद उसकी तबीयत और बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। इस संदर्भ में नगर थाना इंस्पेक्टर ओपी चौहान ने बताया महिला की मौत हुई है। परिजन डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप लगा रहे है। आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल स्थिति सामान्य है।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट