सड़क हादसे में महिला की दर्दनाक मौत, गाय को चारा देकर लौट रही थी युवती तभी बाइक सवार ने मारी जोरदार टक्कर
NAWADA: बिहार में सड़क हादसों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन कई लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवा दे रहे हैं। ताजा मामला नवादा का है। जहां सड़क दुर्घटना में महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।
दरअसल, पूरा मामला नवादा नगर थाना क्षेत्र के खरीदी बीघा के पास का है। जहां तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की पहचान खरीदी बीघा मोहल्ले के ही रहने वाली सिया देवी के रूप में की गई है। मृतका की बेटी सुनीता देवी ने बताया कि मां गौशाला में गाय को चारा देने के लिए जा रही थी।
तभी तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद मेरी मां रोड पर गिर गई और काफी जख्मी हो गई। जख्मी हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान मां की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बाइक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। धक्का मारने के बाद बाइक चालक घटनास्थल से फरार हो गया है। इधर, घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट