पूर्णिया में छिनतई के दौरान बाइक से गिरी महिला, सिर में लगी चोट, अस्पताल में चल रहा है इलाज

PURNEA : जिले के डीआईजी चौक के पास छिंतई गिरोह के सदस्यों ने चलती मोटरसाइकिल पर सवार महिला के हाथ से अचानक बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए। बेग मैं मोबाइल के अलवा लगभग 5 हजार रुपए और कागजात  भी ले गए। बेग छीनने के क्रम में महिला जूही प्रवीण चलती मोटरसाइकिल से सड़क पर गिर गई और  सिर फूट गया। जिसके बाद उसके पति ने आनन-फानन में पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

घायल जूही प्रवीण के पति मो मुन्ना आलम ने बताया कि वह मूसापुर से अपने एक बच्चा और पत्नी के साथ अपने घर गढ़िया बलवा जा रहे थे। घर जाने के दौरान डीआईजी चौक के पास उनकी पत्नी मोबाइल पर बात करने के  दरमियान फोन कटते ही मोबाइल को पर्स मैं रख दिया। जिसके बाद घात लगाए छिनतई गिरोह के सदस्यों ने  मोबाइल को रखते हुए देख लिया। 

डीआईजी चौक के समीप अचानक बैग छीनकर फरार हो गए। वही बाइक सवार महिला मौके पर ही गिर गई। महिला के गिरने के बाद बाइक चला  रहे पति मो मुन्ना ने किसी तरह बाइक को रोका। फिर अपनी पत्नी को सड़क पर गिरा देख हल्ला करने लगा। लेकिन किसी ने कुछ मदद नहीं की। पत्नी का सिर फटा देख आनन-फानन में पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहाँ इलाज चल रहा है। 

पूर्णिया से अंकित कुमार झा की रिपोर्ट