बांका में महिला की गला रेत कर हत्या, इलाके में हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

बांका में महिला की गला रेत कर हत्या, इलाके में हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

बांका- बौसी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गाँव मे एक महिला की गला रेत कर  निर्मम हत्या कर देने का मामला सामने आया है. मृतक महिला की पहचान सिकंदर पुर गाँव के स्व  नंदलाल मंडल  की चालीस बर्षीय पत्नी  नीलम देवी के रूप मे की गयी .  ग्रामीणों ने बताया की नीलम देवी गाँव मे अकेले रहती थी .  इसके पति निधन कोरोना काल मे हो गया था जबकि एक पुत्र बाहर रहकर पढ़ाई करता है .

घटना की सूचना मिलते ही  बौंसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है .  ग्रामीणों के अनुसार चोरी में महिला की हत्या सामने आ रहा है क्योंकि घर में सामान बिखरे पड़े हुए हैं उनके नाक और कान की जेवरात को खींचकर छीन  लिया गया है जिससे कि कान और नाक में गहरा  जख्म भी  है. 

 अभी तक हत्या के  कारणों का पता नहीं चल पाया है इस मामले में  बौंसी थाना अध्यक्ष ने बताया कि  हत्या की जांच  हो रही. भागलपुर से एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम को सूचना दे दी गई है. जांच के बाद जो भी दोषी होगा,उस पर कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट- चंद्रशेखर कुमार भगत 

Editor's Picks