ससुराल में फंदे से लटका मिला महिला का शव, मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
नालंदा - सरमेरा थाना इलाके के धनुकी गांव में फंदे से लटका हुआ विवाहिता का शव मिला है. मायके वाले दहेज की खातिर गला दबाकर हत्या के बाद शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगा रहे हैं । मृतक रामानुज कुमार की 24 वर्षीय पत्नी सुहाना है।
पटना जिला के मोकामा निवासी मृतिका का भाई सुमन कुमार ने बताया कि 3 साल पहले रेलवे में लोको पायलट रामानुज कुमार के साथ धूमधाम से उसकी शादी हुई थी । शादी के वक्त हैसियत के हिसाब से सभी मांगों को पूरा किया गया । उसके बाद से उसे फोर व्हीलर के लिए मारपीट और प्रताड़ित किया जाने लगा। कुछ महीनों से 3 साल बीत जाने के बाद भी संतान नहीं होने पर बांझपन का ताना भी दिया करता था । इसी कारण ससुराल वालों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी है।
थानाध्यक्ष विकास कुमार यादव ने बताया कि महिला की फांसी लगाकर आत्महत्या की सूचना मिली थी । शव का पोस्टमार्टम करा कर मायके वालों के हवाले कर दिया गया है । मायके वालों के आरोपों की जांच की जारी है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा ।
रिपोर्ट-राज पाण्डेय