भागलपुर में सोने के अंगूठी की चोरी करते महिलाओं ने रंगे हाथ पकड़ा, जमकर की पिटाई, कहा- थाने के चक्कर लगवाती है पुलिस
BHAGALPUR : भागलपुर के खलीफाबाग चौक पर एक चोर की महिलाओं ने चप्पल और लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी। दरअसल भागलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के खलीफाबाग चौक से वैरायटी चौक के बीच आज संडे मार्केट को लेकर काफी संख्या में महिलाओं की भीड़ फुटकर दुकानदारों से खरीदारी करने के दौरान रहती है।
इस दौरान चोरी व छिनतई करने वाले की भी आज मानो लॉटरी सी निकल जाती है। इसी दौरान एक चोर ने महिला का सोने की अंगूठी लेकर चंपत होने की कोशिश की, पर महिला की बुद्धिमानी से चोर पकड़ा गया और उसकी जमकर पिटाई की गई। हालांकि चोर को पिटाई के बाद छोड़ दिया गया। और महिला की अंगूठी भी वापस हो गई।
हालाँकि लगभग आधे घंटे तक चले इस ड्रामे के बीच कोतवाली थाने की पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। वही दबी जुबान में कुछ लोगों का यह कहना है की पुलिस के चक्कर में पड़ने का मतलब अंगूठी के लिए थाने से लेकर कोर्ट का चक्कर लगाना है। जीतने की अंगूठी नहीं उससे ज्यादा के थाने से लेकर कोर्ट के चक्कर लगाए जाते हैं। इसीलिए सामान मिलते ही चोर को छोड़ दिया गया।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट