Women's Day पर कटिहार नगर निगम की महिला कर्मियों का किया गया सम्मान, मेयर ने कही यह खास बात
KATIHAR : कटिहार नगर निगम कार्यालय में विश्व महिला दिवस के मौके पर कटिहार नगर निगम की महिला कर्मचारी सफाई कर्मचारी को प्रशिक्षित पत्र एवं सोल देकर महापौर उषा देवी अग्रवाल ने सम्मानित किया।
लगा लगातार नगर निगम कटिहार द्वारा समुचित नगर निगम क्षेत्र में साफ सफाई एवं विकास कार्यों के लिए लगातार कार्य कर रही है जिसमें इस बार सफाई के मामले में पूरे बिहार में कटिहार नगर निगम सातवां नम्बर हासिल किया है।
कार्यक्रम में महापौर उषा देवी अग्रवाल ने बताया कि आने वाले समय में नगर निगम परिवार मिलकर कटिहार शहर को और ज्यादा स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की दिशा में कार्य करेगी जिससे आने वाले समय में बिहार में कटिहार नगर निगम पहला स्थान प्राप्त करें और कटिहार का नाम रोशन करें।
वहीं इस कार्यक्रम में उपमहापौर मंजूर खान ने भी महिला दिवस पर सभी महिला सफाई कर्मी को बधाई दी।
REPORT - SHAYAM