Gopal khemka murder - मशहूर व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के बाद नीतीश पर विपक्ष का हमला तेज, मुकेश सहनी ने कहा, बिहार में सुशासन नहीं ‘राक्षसराज’ कायम
Gopal khemka murder - पटना में गोपाल खेमका मर्डर को लेकर मुकेश सहनी कानून व्यवस्था को फेल बताया है, उन्होंने नीतीश सरकार को राक्षसराज बताया है।

Patna - बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान इलाके में प्रदेश के जानेमाने व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या को लेकर विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में अब सुशासन नहीं, खुला राक्षसराज चल रहा है।
वीआईपी के प्रमुख श्री सहनी ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा, "पटना में नामी बिजनेसमैन गोपाल खेमका की सरेआम हत्या ने बिहार को दहला दिया है। राज्य में हत्या, लूट, अपहरण आम हो गया है, लेकिन सुशासन सरकार गहरी नींद में है। आम आदमी तो दूर, अब तो बड़े कारोबारी भी सुरक्षित नहीं हैं।" उन्होंने कहा कि बिहार में अब सुशासन नहीं, खुला राक्षसराज चल रहा है।
बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने यह भी कहा कि केवल बैठक कर कुछ नहीं होने वाला है। यह बैठक सिर्फ 'आई वॉश ' है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा कि अब बैठक पर बैठक का खेल बंद करें। आखिर आप कितनी बार बिहार के आम से लेकर खास लोगों तक की हत्याओं के बाद कार्रवाई की बात करेंगे।
श्री सहनी ने कहा कि अब बहुत हो गया। राज्य में प्रतिदिन हत्याएं हो रही हैं, दुष्कर्म हो रहे हैं। लूट, डकैती की घटनाएं आम हैं और सरकार सोई है।
बता दें कि बिहार के बड़े उद्योगपति माने जानेवाले गोपाल खेमका की उनकी ही आवास के बाहर बाइक से आए अपराधियों ने गोली मार दी थी। जिसमें उनकी मौत हो गई।