अजब प्रेम की गजब कहानी: शादी के बाद नहीं रहा दिल पर काबू, फिर महिला ने किया यह काम
 
                    Patna Desk: शादी को एक पवित्र बंधन माना जाता है। चाहे कोई भी धर्म हो, इस रिश्ते को सबसे ऊपर रखा जाता है लेकिन सूबे के सीतामढ़ी में एक अजीब मामला सामने आया है। दरअसल यहां शादी के बाद महिला को इश्क का बुखार इस कदर चढा कि वह अपने पति को छोड कर प्रेमी के साथ फरार हो गयी है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र में पति ने एफआइआर दर्ज कराया कि आरोपी मोनू कुमार झा गत 29 अप्रैल को उसकी पत्नी को अपने प्रेम के जाल में फांस कर भगा ले गया है। मोनू और उसकी पत्नी एक-दूसरे के काफी नजदीक थे और एक-दूसरे से काफी बातें करते थे। घरवालों द्वारा मना करने पर भी महिला पर इसका असर नहीं पडता था।
एफआइआर के अनुसार पत्नी फरार होते वक्त अपने साथ करीब तीन लाख रुपये के गहने व अन्य सामान भी लेकर चली गयी है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                     
                     
                     
                    