विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल आज से शुरू, चैंपियन बनने के लिए तैयार रोहित की सेना

PATNA :  आईपीएल का खुम्हारी उतर चुकी है। अब बारी है दुनिया की टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को अपनी बादशाहत साबित करने की। जिसके लिए आज से पांच दिन तक टीम इंडिया पर सभी की नजरें होंगी। आज से भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 7 जून से लंदन के द ओवल में विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए स्टेज सज चुका है। दुनिया की सभी टेस्ट मैच खेलनेवाली टीमों को पीछे छोड़ते हुए दोनों टीमों ने फाइनल मुकाबले में अपनी जगह पक्की की है। जहां भारत दो साल पहले न्यूजीलैंड से मिली हार के कारण चैंपियन बनने से चूक गया था, वहीं ऑस्ट्रेलिया पहली बार फाइनल मुकाबले में पहुंची है।

इंग्लैंड के ओवल में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों मेंस्टार खिलाड़ियों की भरमार है, जो इस फाइनल मैच में अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए जी-जान लगाते हुए नजर आएंगे। 

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम की नजरें 10 साल से ICC खिताब के सूखे को खत्म करने पर टिकी होंगी। भारत ने पिछला आईसीसी खिताब 2013 में इंग्लैंड में चैम्पियंस ट्रॉफी के रूप में जीता था. इसके बाद भारत को तीन बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा, जबकि टीम चार बार सेमीफाइनल में हारी. टीम 2021 टी20 वर्ल्ड कप के शुरुआती दौर से ही बाहर हो गई थी

क्रिकेट के दिग्गज भी इस महामुकाबले से पहले दो खेमों में बट गए हैं. कुछ का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत है, वहीं कुछ कह रहे हैं कि भारतीय टीम का पलड़ा अधिक मजबूत है. खेल के कुछ जानकार कह रहे हैं कि भारतीय टीम के अधिकतर खिलाड़ी आईपीएल में टी20 क्रिकेट खेलकर आए हैं, अब एकदम से टेस्ट मैच में खेलना उनके लिए एक चुनौती होगी

WTC फाइनल के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत/ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव

ऑस्‍ट्रेलिया को इस हाई वोल्‍टेज मैच से पहले जोरदार झटका लगा। प्रमुख तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल से बाहर हो गए हैं

ऑस्‍ट्रेलिया की संभावित प्‍लेइंग 11 इस प्रकार है:

डेविड वॉर्नर, उस्‍मान ख्‍वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्‍टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्‍स कैरी, पैट कमिंस (कप्‍तान), नाथन लियोन, मिचेल स्‍टार्क और स्‍कॉट बोलैंड।