जमीन विवाद में युवक की हत्या, शव फेंककर भागे बदमाश, गांव के लोगों में दिखा गुस्सा
SITAMARHI : खबर सीतामढ़ी के बाजपट्टी थाना क्षेत्र से है. जहां जमीन विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई। इसके बाद बदमाशों के शव को फेंक दिया और फरार हो गए। गांव के कुछ लोगों ने शव को देखा तो हड़कंप मच गया। लोगों ने परिजनों को सूचित किया। जिसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही हत्या की जांच शुरू कर दी है। बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक युवक की हत्या कर उसके शव को फेंक अपराधी फरार हो गए. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
मृतक की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के रसलपुर निवासी संतोष पटेल के रूप में की गई है। बताया जा रहा कि जमीनी विवाद को लेकर उक्त युवक की हत्या कर शव को फेंक दिया गया था. मृतक के शव को कब्जे में लेकर बाजपट्टी थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं हत्या की घटना को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा नजर आया उन्होंने हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
मामले में बाजपट्टी थाना अध्यक्ष ने कहा कि युवक के शव को बरामद किया गया है. मामले को लेकर मृतक के पिता द्वारा आवेदन दिए जाने पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुटी है. जल्द की दोषी को जेल के अंदर डाला जाएगा।