युवक की गोली मारकर हत्या,गांव में मिली लाश, पुलिस को सुराग की तलाश
जहानाबाद- क्रोकरी ओपी क्षेत्र के मसाढ़ गांव में एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई है.जानकारी के अनुसार युवक हर मंगलवार की भांति इस मंगलवार को भी मंदिर पर भजन कीर्तन करने गया हुआ था,भजन कीर्तन करने के उपरांत अपने घर के लिए निकला था लेकिन रास्ते में किसी ने उसकी हत्या कर दी. अपराधियों ने युवक के सिर में दो गोली मारी है.
युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद लाया गया है. परिजनों ने बताया कि युवक मृतक अनिकेत कुमार है और वह पढ़ाई करता था.
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना कैसे हुई, अंजाम किसने दिया, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. मृतक का शव गांव में ही पड़ा था. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रिपोर्ट- रितेश कुमार
Editor's Picks