मोतिहारी में अपराधी बेखौफ, दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या

MOTIHARI : बिहार के मोतिहारी में अपराधियों को पुलिस का कई खौफ नहीं है। अपराधी लगातार लूट,डकैती और हत्या की घटना को अंजाम दे रहे हैं। मंगलवार को तुरकौलिया  थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियो ने दिन दहाड़े युवक को गोली मारने के बाद गला रेत कर हत्या कर दी।

हत्या के बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। मृतक युवक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। 

पुलिस ने तुरकौलिया थाना क्षेत्र के माधोपुर स्कूल के पास सड़क किनारे से शव को बरामद किया है। मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।