रिश्वत लेते हुए निगरानी के हत्थे चढ़े अंचलाधिकारी, मांगी थी इतनी बड़ी रकम

MUZAFFARPUR : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम के द्वारा शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरपुर जिले के एक अंचलाधिकारी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। कार्रवाई को लेकर मिली जानकारी के अनुसार जिले के मोतीपुर के अंचलाधिकारी अरविन्द कुमार अजीत को उनके कार्यालय स्थित कक्ष से रिश्वत में नौ हजार लेते हुए रंगेहाथ गिराफतार किया गया है।
पेंशन के लिए मांगे थे पैसे
मामले में बताया गया कि कि परिवादी अजीत कुमार, पिता स्व. रामलखन राय, ग्राम- रामपुरउगन, पो.- ब्रह्मपुरा थाना+अंचल मोतीपुर, जिला मुजफ्फरपुर द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में दिनांक 20.02.23 को शिकायत दर्ज कराया गया था कि आरोपी सीओ अरविन्द कुमार अजीत, एवं श्री हरेन्द्र पासवान, राजस्व कर्मचारी, दोनों अंचल मोतीपुर, जिला- मुजफ्फरपुर द्वारा परिवादी के पिता चौकीदार) के मृत्यु उपरान्त इनके माँ के नाम से परिवारिक पेंशन की स्वीकृति हेतु बकाया रहित प्रमाण पत्र एवं पेंशन फार्म निर्गत करने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है।
ब्यूरो द्वारा सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। आरोप सही पाये जाने के पश्चात् उपरोक्त कांड अंकित कर अनुसंधानकर्ता डीएसपी विकास कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया, जिनके द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त अरविन्द कुमार अजीत, अंचलाधिकारी को 9,000/- रू0 रिश्वत लेते इनके कार्यालय स्थित कक्ष से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत माननीय न्यायालय, निगरानी, मुजफ्फरपुर में उपस्थापित किया जायेगा।