BIHAR IPS TRANSFER - बिहार गृह विभाग का अनोखा कारनामा, 11 दिन में ही आईपीएस का दो बार कर दिया ट्रांसफर
BIHAR IPS TRANSFER- बिहार में आज छह आईपीएस का ट्रांसफर किया गया है। जिसमें कुछ आईपीएस ऐसे भी हैं, जिनका 11 दिन पहले ही ट्रांसफर किया गया था। लेकिन कुछ दिन में ही उन्हें नई जिम्मेदारी सौंप दी गई। इनमें एक एसपी के दो बार ट्रांसफर कर दिया गया।
PATNA - बिहार के गृह विभाग ने बुधवार को छह आईपीएस के ट्रांसफर का नोटिफिकेशन जारी किया है। लेकिन नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही इस पर चर्चा शुरू हो गया है। इस चर्चा का कारण लिस्ट में शामिल कुछ आईपीएस हैं। जिनका नाम बीते 28 दिसंबर को हुए 63 आईपीएस की लिस्ट में भी शामिल है। इनमें एक नाम जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश शामिल हैं। जिन्हे पूर्व की लिस्ट में बोधगया बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस -03 का कंमाडेट बनाया गया था। इसके अलावा उन्हें बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस - 17 का प्रभार सौंपा गया था। लेकिन आज जारी संशोधित सूचि से चंद्र प्रकाश को न सिर्फ एक बार फिर से जमुई का एसपी बताया गया, बल्कि बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस -03 से हटाकर उन्हें बिहार सशस्त्र पुलिस बल 17 का पूर्ण जिम्मेदारी सौंप दिया गया
यहां यह बताना जरुरी है कि 28 दिसंबर की लिस्ट में जमुई के एसपी के रुप में मदन कुमार आनंद को जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन आज की लिस्ट में जमुई में एसपी के रूप में चंद्रप्रकाश को बताया गया है।
इसी तरह आज जारी लिस्ट में एक और आईपीएस हैं, जिन्हें 11 दिन में ट्रासंफर कर दिया गया है। आज जारी संशोधित लिस्ट 2018 बैच के आईपीएस हरि शंकर कुमार को कटिहार रेल एसपी बनाया गया है। जबकि 11 दिन पहले उन्हें बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस - 07 से ट्रांसफर कर सहायक पुलिस महानिरीक्षक (निरीक्षण), पटना भेजा गया था।
अब यह समझ से परे है कि बिहार गृह विभाग में ऐसा क्या हो रहा है कि सिर्फ 11 दिन में आईपीएस का ट्रांसफर किया जा रहा है। वहीं एक ही एसपी को एक ही स्थान से दो बार ट्रांसफर कर दिया जा रहा है।
रिपोर्ट - अनिल कुमार