Bihar Crime-पटना में त्योहार पर पुलिस सुरक्षा की खुली पोल अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या
Bihar Crime - पटनासिटी से इस वक्त बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां दुर्गा पूजा के उत्सव के दौरान एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मामला मालसलामी थाना क्षेत्र के छोटी मंदिर सिमली का है जहां एक युवक के सिर में अपराधियों ने गोली मार दी है जिसके बाद उसकी मौत मौके पर हो गयी।हालांकि इस हत्या से दुर्गा पूजा में पुलिस पेट्रोलिंग की कलई खुल गयी है।
जिस युवक की हत्या की गई है उसका नाम कृष्णा कुमार है जो कि किराए के मकान में रहा करता था। इस मामले को लेकर पुलिस के तरफ से कहा गया है कि तीन मित्र खरीदारी करने गए थे।किसी बात को लेकर तीनों में से एक मित्र अपने ही मित्र को गोली मारकर हत्या कर दी । मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक पटना द्वारा एक टीम का गठन किया गया है। टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए इस मामले का मुख्य अभियुक्त रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। साथ -साथ जिस पिस्टल से गोली मारा गया था उस पिस्टल की बरामदगी दो घंटे के अंदर कर ली गई है।
पटना से रजनीश की रिपोर्ट
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                     
                     
                     
                    