PURNIA - दीपावली पर पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने मजदूरो के बीच वितरण किया उपहार व मिठाईया
PURNIA - पूर्णिया मुख्यालय के बायपास रोड स्थित पनोरमा ग्रुप के ई होम्स परिसर में गुरुवार को दीपावली के अवसर पर पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक सह सामाजसेवी श्री संजीव मिश्रा ने पनोरमा ग्रुप के कर्मियो के बीच मिठाई कपड़ा व की तरह के उपहार वितरण किया।
PURNIA - पूर्णिया मुख्यालय के बायपास रोड स्थित पनोरमा ग्रुप के ई होम्स परिसर में गुरुवार को दीपावली के अवसर पर पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक सह सामाजसेवी श्री संजीव मिश्रा ने पनोरमा ग्रुप के कर्मियो के बीच मिठाई कपड़ा व की तरह के उपहार वितरण किया। इस मौके पर पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने सभी को दीपावली की बधाई व शुभकामनाएँ देते हुए सभी से खुशी का इजहार किया साथ ही उन्होंने कहा की दीपावली पर्व हमसभी के लिए खुशहाली व अंधकार को मिटाकर प्रकाश के साथ अपने जीवन में संकल्पित होकर ऊर्जानवित करती हैं एवं जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देती हैं। इसलिए दीपावली पर सभी गिला सिकवा को भुलाकर समाज में एकसाथ मिलकर रहने का भी संदेश देता है । संजीव मिश्रा ने कहा कि इसलिए हमसभी प्रकाश पर्व दीपावली बहुत ही हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाते है ।
बता दें कि रियल एस्टेट कंपनी पनोरमा ग्रुप पिछले साल 2016 से रियल एस्टेट के साथ-साथ शिक्षा व स्वास्थ्य सामाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं। इसके साथ ही लगातार हर वर्ष दीपावली पर्व के अवसर पर पूर्णिया,अररिया सुपौल के छातापुर में हर्षोल्लास के साथ पनोरमा ग्रुप में कार्यरत कर्मी व सभी मजदूरों के साथ दीपावली पर्व मनाते आ रहा हैं.
वही उपहार वितरण कार्यक्रम में पनोरमा ग्रुप के सीईओ नंदन झा,कोशी आलोक प्रोडक्शन के सुनील सुमन,रंगकर्मी मिथिलेश झा,रेजा फैजी,जेनेन्द्र झा,हरि मिश्रा,अरूणेश झा,वीर महेन्द्र सिंह यादव,अजय यादव,राणा सिंह,तोफिक आलम,अजय गुप्ता,अमरेश,आनंद,अनुज पाठक,विक्रम भगत,चंदन,पवन कुमार,गौरव सरकार,मुखिया सुनील पासवान,आजाद,दिलीप व अन्य लोग मौजूद थें।