निर्दलीय प्रत्याशी ने एसडीएम को मारा जोरदार थप्पड़, इस बात का था गुस्सा, वीडियो वायरल
Rajasthan BYPOLL - राजस्थान विस के सात सीटों पर उपचुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है। इसी दौरान एक गांव में नाराज वोटर्स को मनाने पहुंचे एसडीएम को निर्दलीय प्रत्याशी ने पिटना शुरू कर दिया और उसे थप्पड़ मारने लगे।
Rajasthan BYPOLL - राजस्थान के देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र में होनेवाले उप चुनाव को लेकर नाराज मतदाताओं को मनाने पहुंचे एसडीएम को निर्दलीय प्रत्याशी ने सबके सामने थप्पड़ मार दिया। यह घटना विधानसभा क्षेत्र के समरावता गांव की है। मामले में थप्पड़ मारनेवाले प्रत्याशी का नाम नरेश मीणा बताया गया। वह इससे पहले कांग्रेस में थे, चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया था। वहीं एसडीएम मालपुरा के उपखंड अधिकारी अमित चौधरी बताए गए।
मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी और टोंक कलेक्टर सौम्या झा ने बताया कि समरावता गांव के मतदाताओं ने अपनी एक मांग के समर्थन में मतदान का बहिष्कार करने की घोषणा की थी, लेकिन मतदान केंद्र और बूथ तक पहुंचने वाला रास्ता खुला था।
जब एसडीएम चौधरी जब लोगों को वोट डालने के लिए मनाने वहां गए तो निर्दलीय प्रत्याशी ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। नरेश उन ग्रामीणों का समर्थन कर रहे थे जिन्होंने मतदान का बहिष्कार करने की घोषणा की थी।
तहसील बदलने की मांग
कलेक्टर ने बताया, “यह गांव वर्तमान में नगर फोर्ट तहसील में आता है और ग्रामीण गांव को उनियारा तहसील के अंतर्गत लाने की मांग कर रहे हैं जो उनके गांव के पास है।” डीएम ने बताया कि ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले यह मांग उठाई थी और उन्हें 30 अक्टूबर को आश्वासन दिया गया था कि आदर्श आचार संहिता हटने के बाद इस मामले पर विचार किया जाएगा।
थप्पड़बाज प्रत्याशी ने बताया यह कारण
वहीं जब थप्पड़ मारनेवाले प्रत्याशी से पूछा गया तो उन्होंने आरोप लगाया कि ईवीएम में उनका सिंबल हल्का नजर आ रहा है। मीणा ने इसके पीछे साजिश का भी आरोप लगाया। इसी मुद्दे पर अपनी नाराजगी जाहिर करने जब समरावता बूथ पर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें मतदान केंद्र परिसर से बाहर निकाल दिया। इससे नाराज होकर नरेश मीणा एसडीएम से बहस करने लगे और आपा खोते हुए उन्हें थप्पड़ मार दिया
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के आज वोटिंग
बता दें कि राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। 7 विधानसभा सीटों दौसा, झुंझुनूं, देवली उनियारा, रामगढ़, खींवसर, सलूंबर और चौरासी में कुल 69 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
उपचुनाव में वोटिंग के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी के थप्पड़ जड़ दिया, नरेश मीणा का आरोप, ईवीएम में उनके चुनाव चिन्ह को काफी हल्का कर दिया है।#ByPolls2024 #RajasthanByElection2024 #RajasthanByPolls #NareshMeena #ViralVideo pic.twitter.com/HTjUGv1Mbq
— News4Nation (@news4nations) November 13, 2024