Champions Trophy 2025 India Beat Australia: भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हाराया, कंगारूओं से लिया बदला, चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल में बनाई जगह

भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियन ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हारा दिया है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 265 रन का सफलतापूर्वक चेज कर दुबई में 250+ रन का स्कोर चेज करने वाला चौथा देश बनने का इतिहास रचा।

Champions Trophy 2025 India Beat Australia: भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हाराया, कंगारूओं से लिया बदला, चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल में बनाई जगह
IND VS AUS- फोटो : social media

Champions Trophy 2025 India Beat Australia: भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियन ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हारा दिया है।  इसके साथ ही भारत चैंपियन ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। भारत की तरफ से विराट कोहली ने शानदार 84 रन 98 गेंद की मदद से बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 264 रन बनाया और 265 का लक्ष्य रखा। इसको टीम इंडिया ने 48.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। आखिर में केएल राहुल 34 बॉल पर 42 रन बनाकर नाबाद रहें। इस मैच में विराट कोहली को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के आवार्ड से नवाजा गया।

दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में  ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 265 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन भारतीय टीम ने इस लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर लिया। इसके साथ ही, भारत दुबई के मैदान पर 250+ रन का स्कोर चेज करने वाली दुनिया की केवल चौथी टीम बन गई है।

ऑस्ट्रेलिया का दमदार प्रदर्शन, लेकिन चेज करने में भारत का कमाल

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस टूर्नामेंट में दुबई मैदान पर 250 से अधिक रन बनाने वाली पहली टीम बनी। हालांकि, भारतीय बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के सामने वे इस स्कोर को डिफेंड करने में असफल रहे। भारत की इस जीत से टीम ने न केवल सेमीफाइनल में प्रवेश किया, बल्कि दुबई में 250+ स्कोर चेज करने का इतिहास भी रच दिया।

दुबई में 250+ स्कोर चेज करने वाले देश

दुबई के मैदान पर 250 से अधिक का स्कोर चेज करने का काम बहुत कम टीमें कर पाई हैं। भारत अब इस उपलब्धि को हासिल करने वाला चौथा देश बन गया है। इससे पहले यह कारनामा केवल कुछ ही टीमों ने किया है।भारतीय टीम की इस शानदार जीत से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबला जीतने की उम्मीदें और भी प्रबल हो गई हैं, और फैंस को टीम से एक और बड़ी जीत की उम्मीद है।


Editor's Picks