UP NEWS: अजब गजब...जिस जमीन पर बनना था एंटी करप्शन का कार्यालय उसपर ही हो गया कब्जा

UP NEWS: अजब गजब...जिस जमीन पर बनना था एंटी करप्शन का कार्यालय उसपर ही हो गया कब्जा

आगरा: नगर निगम ने फतेहाबाद रोड पर स्थित गांव तोरा में एंटी करप्शन विभाग को दो हजार वर्ग गज भूमि हस्तांतरित की थी, लेकिन इस भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया था। शुक्रवार को नगर निगम के प्रवर्तन दल ने तहसील और पुलिस टीम के साथ मिलकर इस भूमि पर कब्जा दिलवाया। अब यहां एंटी करप्शन विभाग का कार्यालय और आवास बनेगा।


कुछ माह पहले शासन ने नगर निगम प्रशासन को आदेश दिया था कि एंटी करप्शन विभाग के कार्यालय और आवास के लिए दो हजार वर्ग गज भूमि उपलब्ध कराई जाए। इसके बाद नगर निगम ने तोरा में स्थित खाली भूमि एंटी करप्शन विभाग को हस्तांतरित की थी, लेकिन इस पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर कच्चे और पक्के निर्माण कर दिए थे, जिससे विभाग को यहां निर्माण कार्य शुरू करने में परेशानी हो रही थी।


नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर शुक्रवार को राजस्व निरीक्षक वैभव यादव के नेतृत्व में प्रवर्तन विभाग की टीम ने पक्के निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान एंटी करप्शन के थाना प्रभारी संजय कुमार और इंस्पेक्टर सुबोध यादव भी मौजूद रहे।


इसके अलावा, ताजगंज के चमरौली में भी सरकारी जमीन पर गोपी धाम नामक कॉलोनी बना रहे बिल्डर ने चक रोड पर प्लाटिंग कर बाउंड्रीवाल बना दी थी। नगर निगम की टीम ने बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कर चक रोड को साफ कर दिया। इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार बरौली अहीर रजनीश रंधावा, लेखपाल अविनाश सिंह माहौर और कानूनगो रेवती लाल भी मौजूद थे।


इस तरह की कार्रवाइयों से यह संदेश जाता है कि नगर निगम और प्रशासन अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं और सरकारी भूमि की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Editor's Picks