समाजवादी पार्टी के नेताओं को होटल से धक्के मारकर बाहर निकाला, वीडियो वायरल, जानें पूरा मामला

Bareily - शादी में बिन बुलाए शामिल होने पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेताओं को तब बुरी स्थिति का सामना करना पड़ा, जब सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें धक्के मारकर बाहर कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

दरअसल, बरेली के बहेड़ी से सपा विधायक अताउर रहमान की बेटी की गुरुवार को शादी हुई। इसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी पहुंचे। उन्होंने दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया। इस दौरान अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं को सुरक्षाकर्मियों ने धक्के मारकर मैरिज हॉल से बाहर निकाल दिया।

भाजपा पर बरसे अखिलेश

इस दौरान अखिलेश ने कहा कि भाजपा वाले भूमाफिया हैं। इतना महंगा सोना और जमीन वही ले रहे हैं। और तो और, ये भाजपा के लोग तो भगवान से भी ऊपर हैं। देखिए न, इकाना स्टेडियम भगवान का नाम है। उसका नाम बदल दिया गया।

अब रामपुर का चुनाव हम देखें, तो हमने क्या देखा? लाखों लोगों को वोट नहीं डालने दिया गया था। पुलिस लगा दी गई थी, जिससे लोग घर से न निकल सकें। सपा न्यू इंडिया विजन को लेकर आगे चल रही है। सपा भविष्य के बरेली के लिए अपना मैनिफेस्टो बनाएगी।

अखिलेश यादव ने कहा- मुझे खुशी है कि शादी में आने का मौका मिला। शादी के बहाने बहुत सारे लोगों से मिलने का मौका मिल जाता है। समाजवादी लोग ऐसे समारोह में जाते हैं। मैं जिन-जिन घरों में जा रहा, उन सभी को धन्यवाद।