UP NEWS: बिहार लेनिन बाबू जगदेव प्रसाद जी का 51वा शहादत दिवस, कार्यकर्ताओं से खचाखच भरा अंबेडकर सभागार
लखनऊ: बिहार लेनिन बाबू जगदेव प्रसाद जी का 51 वा शहादत दिवस जन अधिकार पार्टी के तत्वाधान में अंबेडकर सभागार निकट राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय पावर हाउस चौराहा आशियाना लखनऊ में मनाया गया जिसमें देश के जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत बाबू जगदेव प्रसाद जी को 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि देते हए किया गया आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय बाबू सिंह कुशवाहा जी सांसद जौनपुर संस्थापक जन अधिकार पार्टी रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता जन अधिकार पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा शिवकन्या कुशवाहा ने किया कार्यक्रम का संचालन जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अजीत प्रताप कुशवाहा ने किया मुख्य अतिथि बाबू सिंह कुशवाहा सांसद जौनपुर संस्थापक जन अधिकार पार्टी ने कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद जी ने शोषित गरीब दलित पिछड़े अल्पसंख्यक और वंचित वर्ग को उसका अधिकार दिलाने के लिए आजीवन संघर्ष किया जगदेव प्रसाद जी का जीवन हमें सिखाता है कि संघर्ष कितना भी कठिन क्यों ना हो अन्याय व शोषण के खिलाफ आवाज उठाना जरूरी है।
यदि हम सचमुच उनके सपनों का भारत बनाना चाहते हैं तो हमें सामाजिक न्याय समान अवसर और भाईचारे की दिशा में निरंतर काम करना होगा मुख्य अतिथि जी ने बाबू जगदेव प्रसाद जी के शहादत दिवस पर हमें संकल्प लेने का आग्रह किया कि हम जगदेव प्रसाद जी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारेंगे समाज के कमजोर वर्ग की आवाज को बुलंद करेंगे एवं न्याय पूर्ण समानता आधारिक समाज बनाने के लिए संघर्ष रत रहेंगे।
शहादत दिवस कार्यक्रम को डॉक्टर संतोष लोधी प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव, इरफान इरशाद राष्ट्रीय महासचिव, ज्ञान प्रकाश मौर्य राष्ट्रीय महासचिव, पटेल विजय नारायण वर्मा राष्ट्रीय संगठन मंत्री, लाखन सिंह राज पासी राष्ट्रीय महासचिव, पंकज विश्वकर्मा प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा ने संबोधित किया। प्रदेश अध्यक्ष चंद्र सेन पाल ने अतिथियों एवं देश से आए कार्यकर्ताओं का पदाधिकारी का स्वागत एवं अभिनंदन किया...