UP CRIME NEWS: गोरखपुर में दिल दहला देने वाली वारदात, प्रेमिका के चक्कर में युवक की पीट-पीटकर हत्या

UP CRIME NEWS: गोरखपुर में दिल दहला देने वाली वारदात, प्रेमिका के चक्कर में युवक की पीट-पीटकर हत्या

गोरखपुर: थाना क्षेत्र गीडा के भेलउर उर्फ डडौली गांव में गुरुवार की रात एक युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सेमरडांडी निवासी प्रदीप यादव के रूप में हुई है, जो पिछले आठ वर्षों से भेलउर गांव की एक महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। पुलिस ने शक के आधार पर उसकी प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।


गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे प्रदीप यादव अपने लिव-इन पार्टनर के घर से बाइक लेकर मुस्तफाबाद चौराहे पर गुटखा लेने निकला था। लौटते समय, घर से लगभग 500 मीटर पहले ही घात लगाए हमलावरों ने उसे रोक लिया और लाठी, डंडों व रॉड से बेरहमी से हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोटें लगने के कारण प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई।


प्रेमिका का दावा और पुलिस की जांच

प्रदीप की प्रेमिका का आरोप है कि एक पुराने दुष्कर्म मामले में उसने पुलिस की मदद की थी, जिससे नाराज़ होकर एक व्यक्ति ने प्रदीप की सुपारी देकर हत्या करवाई। पुलिस इस दावे की भी जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक (उत्तर) जितेंद्र श्रीवास्तव, सीओ गीडा अनुराग सिंह और एसओ महेश चौबे घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया। गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।


पूर्व प्रेम संबंध और सोशल मीडिया एंगल

गांव में चर्चा है कि मृतक की प्रेमिका का पहले हत्या के आरोपित से प्रेम संबंध था, लेकिन एक वायरल सोशल मीडिया रील के बाद उनके बीच दूरी आ गई थी। इसके बाद प्रेमिका ने प्रदीप से संबंध बना लिया, जिससे पूर्व प्रेमी नाराज़ बताया जा रहा है। पुलिस इस एंगल की भी जांच कर रही है कि क्या ईर्ष्या या बदले की भावना के चलते हत्या को अंजाम दिया गया।


देह व्यापार कनेक्शन की भी जांच

प्रदीप और उसकी प्रेमिका पहले गीडा क्षेत्र के होटलों में काम करते थे, जहाँ से पुलिस कार्रवाई के बाद दोनों हट गए थे। लेकिन सूत्रों के अनुसार, उनका कथित रूप से देह व्यापार से जुड़ाव बना रहा। पुलिस इस एंगल को भी गंभीरता से जांच रही है कि हत्या का संबंध इस अवैध गतिविधि से तो नहीं है।


प्रेमिका और पारिवारिक स्थिति

प्रेमिका, जो दो बच्चों की मां है (बच्चों की उम्र लगभग 14 और 12 वर्ष), अपने पति से अलग होकर पिछले कई वर्षों से अपने मायके भेलउर में ही रह रही थी। प्रदीप वहीं रह रहा था और स्थानीय लोगों के अनुसार वह प्रेमिका के बच्चों की भी देखभाल करता था।


पुलिस की कार्रवाई और अगला कदम

एसपी ने बताया कि मामले में कई एंगल्स पर एक साथ जांच चल रही है, जिसमें पुरानी रंजिश, अवैध कारोबार और सोशल मीडिया से जुड़े पहलू शामिल हैं। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Editor's Picks