UP weather: यूपी में बढ़ेगी गर्मी अगले 6 दिनों तक नहीं होगी बारिश, लखनऊ में तापमान 36 डिग्री के पार
लखनऊ: उत्तर प्रदेश इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। लगातार साफ मौसम के चलते तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, बहराइच और वाराणसी समेत कई जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। फिलहाल राहत के आसार कम हैं क्योंकि अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना नहीं जताई गई है।
24 और 25 सितंबर का हाल
मौसम विभाग के अनुसार 24 सितंबर को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है, जबकि पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। 25 सितंबर को भी यही स्थिति रहने की संभावना है। पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहेगा और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।
26 से 29 सितंबर तक का अनुमान
26 सितंबर को पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों और पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में बारिश और गरज-चमक के आसार हैं। 27 और 28 सितंबर को भी प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश हो सकती है। 29 सितंबर को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बरसात और गरज-चमक देखने को मिल सकती है।
मानसून की विदाई
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि अगले 24 घंटों में पश्चिमी यूपी से मानसून की वापसी की परिस्थितियां अनुकूल हैं। उन्होंने बताया कि मानसून की विदाई 14 सितंबर को पश्चिमी राजस्थान से शुरू हुई थी और अब यह धीरे-धीरे उत्तर भारत के अन्य हिस्सों से भी पीछे हट रहा है।
बदलाव की वजह
वैज्ञानिकों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से पश्चिमी और मध्य यूपी में शुष्क पछुआ हवाओं का असर बना हुआ है। इसकी वजह से ज्यादातर जगहों पर बारिश नहीं हो रही है। हालांकि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण पूर्वांचल के दक्षिणी और पूर्वी जिलों में 24 सितंबर से हल्की बरसात शुरू हो सकती है। इसका असर 26 सितंबर तक बुंदेलखंड और प्रदेश के अन्य हिस्सों तक पहुंच सकता है।