Mock Drill In UP: उत्तर प्रदेश में 54 साल बाद फिर से होगी नागरिक सुरक्षा की मॉक ड्रिल, ब्लैकआउट होने से पहले बजेगा सायरन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बुधवार को हवाई हमलों से बचाव के लिए नागरिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह अभ्यास (मॉक ड्रिल) पूरे राज्य में एक साथ होगा। यह पहली बार है जब 54 साल बाद ऐसा अभ्यास हो रहा है।


क्या है मॉक ड्रिल?

मॉक ड्रिल एक तरह का अभ्यास होता है, जिसमें किसी आपात स्थिति (जैसे युद्ध या हवाई हमला) से बचने के तरीके सिखाए जाते हैं। इसमें नागरिकों को बताया जाता है कि ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए और कैसे सुरक्षित रहना है।


कहां-कहां होगी मॉक ड्रिल?

गृह मंत्रालय ने यूपी के 17 जिलों को मॉक ड्रिल के लिए चुना है।


A श्रेणी (अत्यधिक संवेदनशील): बुलंदशहर (यहां नरोरा में परमाणु संयंत्र है)

B श्रेणी: लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, आगरा, गाजियाबाद, कानपुर, बरेली, गोरखपुर, मेरठ, मथुरा, झांसी, चंदौली, सहारनपुर, मुरादाबाद

C श्रेणी: बागपत और मुजफ्फरनगर


लखनऊ के बक्शी का तालाब और सहारनपुर के सरसावा में वायुसेना स्टेशन होने के कारण इन्हें विशेष रूप से शामिल किया गया है।


ड्रिल का समय और तरीका

मॉक ड्रिल के दौरान ब्लैकआउट भी किया जाएगा यानी कुछ देर के लिए सभी लाइटें बंद कर दी जाएंगी।


ब्लैकआउट से पहले सायरन बजेगा ताकि लोग सतर्क हो जाएं।

सभी बड़े संस्थानों और स्कूलों को पहले ही जानकारी दी गई है।

मॉक ड्रिल के दौरान सभी जिलों की रिपोर्ट हर घंटे गृह मंत्रालय को भेजी जाएगी।


क्यों हो रही है यह ड्रिल?

राज्य और केंद्र सरकार चाहती हैं कि अगर कभी युद्ध जैसी स्थिति आती है तो नागरिक मानसिक और व्यावहारिक रूप से तैयार रहें। इसलिए पुलिस, जिला प्रशासन और डिजास्टर रिस्पॉन्स टीम मिलकर लोगों को बचाव की ट्रेनिंग दे रही है।


मॉक ड्रिल का समय

जिला        
मॉक ड्रिल का समय
अयोध्या
शाम 7:00 बजे से 7:30 बजे
गाजियाबाद
सुबह 10:00 बजे/रात 8:00 बजे
बागपत
शाम 7:00 बजे
बुलंदशहर
शाम 4:00 बजे
लखनऊ
शाम 7:00 बजे
वाराणसी

सुबह 11:00 बजे

प्रयागराज

शाम 6:30 बजे

बरेली
रात 8:00 बजे
आगरा

रात 8:00 बजे

मथुरा    शाम
7:00 बजे
गोरखपुर
शाम 6:30 बजे
कानपुर
सुबह 9:30 व शाम 4 बजे
चंदौली
शाम 7:00 बजे
मेरठ    शाम
4:00 बजे
मुरादाबाद
दोपहर 12:00 बजे
बिजनौर
सुबह 11:00 बजे
जौनपुर
सुबह 11:00 बजे
उन्नाव
सुबह 11:00 बजे
शामली
सुबह 11:00 बजे
झांसी    शाम
4:00 बजे
सहारनपुर
शाम 4:00 बजे