UP NEWS: अब यूपी के हर गांव और कस्बों में दौड़ेंगी बसें सीएम योगी ने लिया बड़ा फैसला

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के शहरों में संचालित सिटी बस सेवा को और बेहतर व जनसुलभ बनाने के लिए एक बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने निजी ई-बस संचालकों को भी शहरों में सेवा देने की अनुमति देने का निर्देश दिया है। साथ ही किराया, पार्किंग और बस रूट तय करने की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा है, ताकि आसपास के कस्बों तक भी यह सेवा सरलता से पहुंच सके।
मुख्यमंत्री ने बुधवार को नगर विकास विभाग की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए भावी योजनाओं को लेकर विस्तृत निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि पर्यावरण हितैषी ईंधन वाली बसों को प्रोत्साहन देने से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। वर्तमान में राज्य के 15 शहरों में 700 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें संचालित हो रही हैं। अब लक्ष्य है कि 15 साल से अधिक पुरानी सभी डीजल और सीएनजी बसों को हटाकर उन्हें स्क्रैप किया जाए और उनकी जगह ई-बसें लाई जाएं।
होर्डिंग पर नियंत्रण और स्मार्ट सिटी की दिशा में कदम
सीएम योगी ने सभी नगर निकायों को निर्देश दिए हैं कि शहरों में अवैध होर्डिंग न लगने पाए। खतरनाक या बदसूरत होर्डिंग की जगह इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड को प्राथमिकता दी जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई विज्ञापन किसी महापुरुष की प्रतिमा या चित्र को नुकसान न पहुंचाए। विज्ञापन नीति को स्पष्ट और व्यवस्थित बनाकर उसे आय के स्रोत के रूप में भी इस्तेमाल किया जाए।
पार्किंग और स्मार्ट समाधान
शहरों में वाहन पार्किंग एक बड़ी चुनौती बन चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्किंग को स्थान, मांग और समय के अनुसार व्यवस्थित किया जाए। शुल्क प्रणाली में पारदर्शिता हो और स्थानीय व्यापारियों, कार्यालयों और दुकानों में काम करने वालों के लिए मासिक पास जारी किए जाएं। अवैध वसूली पर सख्त कार्रवाई की जाए।
उन्होंने जिला मुख्यालय वाली नगरपालिकाओं को "स्मार्ट नगर निकाय" के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। इसके तहत डिजिटल गवर्नेंस, स्मार्ट पार्किंग, जलभराव समाधान, वायु एवं जल प्रदूषण मॉनिटरिंग, स्मार्ट स्ट्रीट लाइट, डिजिटल लाइब्रेरी, वेंडिंग ज़ोन, और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे नवाचारों को शामिल किया जाएगा। सभी निकायों को नामांतरण, वसीयत, संपत्ति पंजीकरण आदि की एक समान प्रक्रिया और शुल्क तय करने को कहा गया है।
म्युनिसिपल बॉन्ड और आय में वृद्धि के निर्देश
सीएम योगी ने लखनऊ, गाजियाबाद और आगरा के बाद अब वाराणसी और प्रयागराज नगर निगम को इस माह म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने की तैयारी करने को कहा है। इसी वित्तीय वर्ष में गोरखपुर, मेरठ और कानपुर के लिए भी योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि नगर निकायों को अपनी आय बढ़ाने के लिए ठोस और व्यावहारिक योजनाएं बनानी होंगी।