UP NEWS: निहारिका साहित्य मंच कंट्री ऑफ इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट ने किया साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

लखनऊ: गोमतीनगर स्थित होटल सौभाग्यम मैंशन में निहारिका साहित्य मंच कंट्री ऑफ़ इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वाधान में 11 मार्च को होली पर साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मंच की संस्थापिका डॉ रीमा सिन्हा एवं अध्यक्ष अब्दुल अज़ीज़ सिद्दीक़ी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री फरहा रिज़वी एवं सुप्रसिद्ध हास्य कवि मुकुल महान जी थे, विशिष्ट अतिथि होम्योपैथी की जानी मानी डॉक्टर पूनम शर्मा जी, सुप्रसिद्ध पत्रकार श्री शेखर पंडित जी तथा कार्यक्रम की अध्यक्ष वरिष्ठ एवं सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ अमिता दुबे मौजूद रहीं।
कार्यक्रम का आरम्भ गीता सक्सेना की सुमधुर वाणी वंदना से हुआ। तत्पश्चात उपस्थित सभी कवि कवयित्रियों ने होली पर एक से बढ़कर एक गीत सुनाये। इस कार्यक्रम में रमज़ान और होली की खूबसूरती एक साथ दिखी। कुछ लोग जिन्होंने रोज़ा रखा था वे भी कार्यक्रम में सक्रिय थे। अतः गंगा जमुनी तहज़ीब का अद्भुत समागम यहाँ देखने को मिला। हास्य कवि मुकुल महान की प्रस्तुति से पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा, तो वहीं भाजपा नेत्री फरहा रिज़वी एवं डॉ पूनम शर्मा ने एकता एवं भाईचारा का पर्व होली पर बेहतरीन वक़्तव्य प्रस्तुत किये। शेखर पंडित ने होली के अद्भुत संदेश के साथ साथ अज़ीज़ सिद्दीक़ी एवं डॉ रीमा सिन्हा के कार्यों की भी सराहना की।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही डॉ अमिता दुबे की भक्तियुक्त वाणी ने सबको मोहित किया मानो पूरा वातावरण कृष्णमय हो गया हो। डॉ रीमा सिन्हा के कुशल संचालन ने सभी को बांधे रखा।
इस अवसर पर सभी अतिथियों को होली की बधाई के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र,अंगवस्त्र एवं उपहार भी दिया गया।सम्मानित होने वाले अतिथिगण प्रदक्षिणा मिश्रा,संध्या श्रीवास्तव,गीता सक्सेना,आकांक्षा द्विवेदी,डॉ विभा प्रकाश,दीपिका,डॉ प्रीति तिवारी वसुंधरा,प्रमोद श्रीवास्तव,प्रतिभा श्रीवास्तव,जमील मलिक,सुनीता सिंह,सरोज बाला सोनी,मिठु रॉय, भारती जायसवाल, लक्ष्मी देवी, मोहम्मद अर्शद, फ़हीम ख़ान रहे। इनके अतिरिक्त सभी मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि डॉ अमिता दुबेजी,डॉ पूनम शर्माजी,फरहा रिज़वी जी,मुकुल महान जी,शेखर पंडित जी को अंगवस्त्र, पुष्प गुच्छ, उपहार देकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्टएसोसिएशन की ब्रांड ऐमबेस्डर सोहानी सिन्हा भी उपस्थित रहीं।
निहारिका साहित्य मंच कंट्री ऑफ़ इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट को स्थापित हुए अभी दो वर्ष हुए हैं और इन दो वर्षों में इस मंच के द्वारा कई निःशुल्क सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजन हो चुके हैं। डॉ रीमा सिन्हा एवं अज़ीज़ सिद्दीक़ी की देखरेख एवं अथक परिश्रम से यह मंच नित नये आयाम स्थापित कर रहा हैं.