Road Accident: महाराजगंज में 3 सरकारी बसों की आपस में जोरदार भिड़ंत, 45 से ज्यादा यात्री हुए घायल, मची चीख पुकार

महाराजगंज: महाराजगंज जिले के भिटौली थाना क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हो गया। महराजगंज-गोरखपुर नेशनल हाईवे-730 पर अगया पुल के पास तीन सरकारी बसें आपस में टकरा गईं। इस हादसे में 40 से ज्यादा यात्री घायल हो गए, जिनमें से 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है।


बसों की टक्कर से मची अफरा-तफरी

जानकारी के मुताबिक, एक बस महाराजगंज से गोरखपुर की ओर जा रही थी। उसी दौरान सामने से आ रही दूसरी सरकारी बस से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पीछे से आ रही तीसरी बस भी हादसे की चपेट में आ गई। टक्कर के बाद बसों में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और मौके पर अफरा-तफरी फैल गई।


ओवरटेक करने की कोशिश बनी वजह

स्थानीय लोगों का कहना है कि दो बसें तेज रफ्तार में एक-दूसरे को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थीं। इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ा और आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में करीब 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि 25 से ज्यादा यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं।


घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से घायलों को बसों से बाहर निकाला गया। इसके बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर रूप से घायलों का इलाज जारी है।


जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने जेसीबी की मदद से राहत और बचाव कार्य कराया। फिलहाल इस हादसे की जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि हादसे की असली वजह का पता जल्द लगाया जाएगा।