UP NEWS: अजब गजब...पेट में उठा दर्द तो युवक ने खुद ही कर ल‍िया अपना ऑपरेशन, लगाए 11 टांके

UP NEWS:  अजब गजब...पेट में उठा दर्द तो युवक ने खुद ही कर ल‍िया अपना ऑपरेशन, लगाए 11 टांके

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां वृंदावन के सुनरख निवासी एक युवक ने पेट दर्द के इलाज के लिए खुद ही अपना ऑपरेशन कर डाला। युवक ने पेट दर्द से परेशान होकर यू-ट्यूब वीडियो देखकर ऑपरेशन करने का फैसला किया और घर पर ही पेट में चीरा लगाकर 11 टांके लगा लिए। लेकिन ऑपरेशन के बाद स्थिति बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।


घटना की जानकारी

सुनरख निवासी 32 वर्षीय राजाबाबू, जो बीबीए की पढ़ाई कर चुका है और एक किसान है, पिछले कुछ दिनों से पेट में दर्द महसूस कर रहा था। इस दर्द से परेशान होकर उसने खुद को राहत देने के लिए यू-ट्यूब पर ऑपरेशन से जुड़ी जानकारी देखी और मथुरा के मेडिकल स्टोर से ऑपरेशन के लिए जरूरी सामग्री जैसे ब्लेड, बेहोशी का इंजेक्शन और टांके लगाने के लिए सुई खरीद ली।


बुधवार को उसने घर पर खुद का ऑपरेशन कर लिया और पेट में 7 सेंटीमीटर का चीरा लगाकर 11 टांके प्लास्टिक के धागे से लगा दिए। ऑपरेशन के बाद जब उसकी हालत और ज्यादा बिगड़ने लगी, तो उसने परिजनों को बताया। राजाबाबू को उसके भतीजे राहुल ठाकुर ने जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उसकी स्थिति देखकर दंग रह गए और उसे आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।


डॉक्टरों का कहना

जिला संयुक्त चिकित्सालय के डॉक्टर शशि रंजन ने बताया कि राजाबाबू का 15 साल पहले अपेंडिक्स का ऑपरेशन हो चुका था, लेकिन हाल ही में पेट में दर्द की समस्या शुरू हुई थी। खुद से ऑपरेशन करने के दौरान उसने पेट में सात सेंटीमीटर की गहरी चीरा लगाई और टांके लगा दिए। इससे पेट के अंदर संक्रमण फैलने का खतरा है, और यह ऑपरेशन गहरी चोट का कारण बन सकता है। स्थिति को गंभीर देख, उसे आगरा के एसएन अस्पताल रेफर किया गया है।

Editor's Picks