80 हजार की नौकरी और “भैंस”, महिला ने पति की बेवफाई और लालच का किया पर्दाफाश
साहब! मेरा पति एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करता है. उसकी मोटी पगार भी है. बावजूद इसके वो मुझसे दहेज में भैंस की मांग कर रहा है. डिमांड पूरी ना करने पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है...
दहेज उत्पीड़न का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। नोएडा की एक मल्टीनेशनल कंपनी में ₹80,000 की मोटी पगार पाने वाले पति पर उसकी पत्नी ने भैंस की मांग करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि संपन्न होने के बावजूद उसका पति और ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए उसे लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।
साढ़े तीन साल से मायके में रहने को मजबूर
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी साल 2019 में यूपी के गाजीपुर में श्याम जी यादव के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वालों ने भैंस की जिद पकड़ ली और शर्त रख दी कि बिना भैंस के उसे घर में नहीं रखा जाएगा। बात इतनी बढ़ गई कि करीब साढ़े तीन साल पहले उसे घर से निकाल दिया गया। महिला के पिता गरीब हैं और भैंस खरीदने में असमर्थ हैं, जिसके कारण कई पंचायतों के बाद भी ससुराल वालों ने उसे वापस नहीं अपनाया।
भाभी के साथ अफेयर का आरोप
महिला ने अपने पति पर चरित्रहीनता के भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका दावा है कि उसके पति का अपनी ही भाभी के साथ गुप्त प्रेम प्रसंग (अफेयर) चल रहा है। पीड़िता के अनुसार, उसका पति अपनी भाभी के बहकावे में आकर ही उसके साथ मारपीट करता था और इसी वजह से उसने अपनी पत्नी को घर से निकाल कर दूरी बना ली है। पति की इस बेवफाई ने मामले को और अधिक पेचीदा बना दिया है।
पुलिस ने दर्ज की FIR
लंबे समय तक प्रताड़ना सहने और महिला प्रकोष्ठ में भी समाधान न मिलने के बाद, पीड़िता ने अंततः कानूनी कार्रवाई का रास्ता चुना।पुलिस को पीडिता ने अपनी आप बीती सुनाते हुए बताया कि “साहब! मेरा पति नोएडा की एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करता है. उसकी मोटी पगार भी है. बावजूद इसके वो मुझसे दहेज में भैंस की मांग कर रहा है. डिमांड पूरी ना करने पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है”.पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर पति सहित ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम और मारपीट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।