bulandshahr Love Affair news: शादी से ठीक पहले दूल्हे की Girlfriend किया हाई वोल्टेज ड्रामा, दुल्हन के परिजनों को किया फोन, फिर कुछ ऐसा हुआ की मच गया हंगामा

प्रेमिका ने दुल्हन के पिता को कुछ प्राइवेट फोटो भेजे, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया।

bulandshahr Love Affair news: शादी से ठीक पहले दूल्हे की Girlfriend किया हाई वोल्टेज ड्रामा, दुल्हन के परिजनों को किया फोन, फिर कुछ ऐसा हुआ की मच गया हंगामा
दुल्हे की प्रेमिका ने शादी में मचाया बवाल!- फोटो : freepik

bulandshahr Love Affair news: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक शादी समारोह में उस वक्त बड़ा हंगामा हो गया जब दूल्हे की प्रेमिका ने दुल्हन पक्ष को फोन और मैसेज कर शादी रोकने पर मजबूर कर दिया। यह मामला थाना पहासू क्षेत्र के एक मैरिज होम का है, जहां अलीगढ़ से बारात आई थी।

प्रेमिका के खुलासे से शादी समारोह में हड़कंप

मैरिज होम में बारातियों का स्वागत हो चुका था। ढोल-नगाड़े बज रहे थे और दावत का आयोजन चल रहा था। इसी दौरान दुल्हन के पिता के पास एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन पर दूल्हे की प्रेमिका ने अपनी और दूल्हे की प्रेम कहानी बताते हुए शादी को रोकने की गुहार लगाई।

प्राइवेट फोटो भेजकर बढ़ाया विवाद

प्रेमिका ने दुल्हन के पिता को कुछ प्राइवेट फोटो भेजे, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया और मैरिज होम में बारातियों और घरातियों के बीच तीखी बहस और झगड़ा हुआ।

पुलिस की मध्यस्थता

हंगामे की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। शादी को लेकर उपजे विवाद को सुलझाने की कोशिश की गई।

शादी का खर्चा बना समझौते का आधार

दूल्हे की लंबे समय से अलीगढ़ की एक युवती के साथ प्रेम संबंध थे, और वह शादी का दबाव बना रही थी। प्रेमिका के हस्तक्षेप के बाद शादी रुक गई। इसके बाद दोनों पक्षों ने शादी में हुए खर्च को लेकर आपस में समझौता किया। दूल्हे पक्ष ने दुल्हन पक्ष के सभी खर्चों को वहन करने का वादा किया।

बारात बिना दुल्हन के लौटी

समझौते के बाद बारात बिना शादी किए वापस लौट गई। मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से मामला सुलझा लिया है।

Editor's Picks