Teacher News : बड़ा बाबू लेट से ऑफिस पहुंचे तो हेडमास्टर साहब ने चैंबर में ही कर दी जूतों से पिटाई, वीडियो हुआ वायरल...

Teacher News : बड़ा बाबू के लेट स्कूल पहुंचने पर प्रिसिपल साहब का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने लात जूतों से ताबड़तोड़ बड़ा बाबू की पिटाई शुरू कर दी. जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है...पढ़िए आगे

प्रिसिपल का फूटा गुस्सा
बड़ा बाबू की लात जूतों से पिटाई - फोटो : SOCIAL MEDIA

N4N DESK : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहाँ एक स्कूल अचानक रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। हालाँकि स्कूल में पढ़ाई करनवाले बच्चों ने कुछ नहीं किया। बल्कि स्कूल के प्रिंसिपल और बड़ा बाबू ही आपस में भिड़ गए। प्रिंसिपल साहब को इस दौरान इतना गुस्सा आया की उन्होंने स्ट्रांग रूम में बड़ा बाबू की जूतों से पिटाई शुरू कर दी।

दोनों के बीच मारपीट और हंगामे को देख अन्य स्कूल स्टाफ भी वहां पहुंच गये और दोनों को समझा बुझाकर शांत करा दिया। वहीं स्कूल के स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई। अब इस पूरे मामले का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मामला हाथरस जिले के मुरसान कोतवाली क्षेत्र स्थित जीएस स्कूल का है। जहां नैन कमल अग्रवाल इसी स्कूल में बाबू के पद पर तैनात है और स्कूल प्रिंसिपल से उनका पूर्व में विवाद चल रहा है। 26 अक्टूबर को बाबू नैन कमल अग्रवाल स्कूल में 5 मिनट देरी पहुंचे तो स्कूल प्रिंसिपल कैलाश चंद ने अटेंडेंस रजिस्टर पर उन्हें अनुपस्थित कर दिया। 

इसके बाद पंजिका में हस्ताक्षर करने के लिए बड़ा बाबू प्रिंसिपल के सामने खड़ा था। वहीं इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों में गाली गलौज और मारपीट हो गई। प्रिंसिपल ने स्कूल के स्ट्रांग रूम में बाबू की जूते से पिटाई कर दी। अब दोनों के बीच हुई मारपीट का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।




Editor's Picks