महिला ने खुद को IAS अधिकारी की पत्नी बताकर 10 महिलाओं से ठगे करोड़ों रुपये, बनाती थी ऐसा प्लान की किसी को भी हो जाता था यकीन
लखनऊ में यह घटना इस बात का संकेत है कि ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। लोगों को ऐसे झूठे दावों और फर्जी पहचान वालों से सावधान रहने की जरूरत है।
Uttar Pradesh News: लखनऊ में ठगी के एक चौंकाने वाले मामले में एक महिला ने खुद को आईएएस अधिकारी की पत्नी बताकर करीब 10 महिलाओं से 3 करोड़ रुपये की जालसाजी की। महिला, जिसका नाम रश्मि बताया जा रहा है, ने अमीर महिलाओं के साथ मेलजोल बढ़ाकर, किटी ग्रुप का सहारा लेकर यह ठगी की। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैसे की ठगी?
फर्जी पहचान: रश्मि ने अमीर घरों की महिलाओं से दोस्ती की और खुद को एक आईएएस अधिकारी की पत्नी बताया।
विश्वास जीतने की चाल: सामाजिक समारोहों में मेलजोल बढ़ाने के बाद वह छोटी-छोटी रकम उधार लेती और समय पर लौटाकर उनका विश्वास जीतती।
झूठी कहानियां: रश्मि अपनी परेशानियों की झूठी कहानियां गढ़कर बड़ी रकम उधार मांगने लगी। वह कभी बच्चों की फीस का बहाना बनाती तो कभी म्यूचुअल फंड में बड़ा रिटर्न देने का झांसा देती।
किटी ग्रुप का सहारा: रश्मि ने महिलाओं के किटी ग्रुप में शामिल होकर ठगी को अंजाम दिया।
पीड़ित महिलाओं का आरोप
पीड़ित महिलाओं का कहना है कि रश्मि ने सामाजिक समारोहों में मेलजोल बढ़ाकर उनका विश्वास जीता। जब बड़ी रकम लौटाने की बारी आई, तो उसने धमकी देते हुए उल्टा उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की बात कही।
एफआईआर दर्ज
महिलाओं ने सामूहिक रूप से इंदिरानगर थाने में रश्मि के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पीड़िताओं ने ठगी से जुड़े सभी लेन-देन के सबूत पुलिस को सौंपे हैं।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि रश्मि के वित्तीय लेन-देन और फर्जी आईएएस पत्नी के दावे की जांच की जा रही है।
ठगी का बढ़ता खतरा
लखनऊ में यह घटना इस बात का संकेत है कि ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। लोगों को ऐसे झूठे दावों और फर्जी पहचान वालों से सावधान रहने की जरूरत है।