Accident on Lucknow-Agra Expressway: तेज रफ्तार और झपकी ने ली 5 डॉक्टरों की जान, शादी समारोह से लौटने के दौरान भीषण सड़क हादसे के हुए शिकार
Accident on Lucknow-Agra Expressway: कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बुधवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें पांच डॉक्टरों की जान चली गई। सभी डॉक्टर सैफई मेडिकल कॉलेज में तैनात थे।
Accident on Lucknow-Agra Expressway: देशभर में सड़क हादसे में आए दिन कई लोगों की जान चली जाती है। इसी कड़ी में यूपी से भीषण सड़क हादसा की खबर सामने आ रही है। जहां सड़क दुर्घटना में 5 डॉक्टरों की दर्दनाक मौत हो गई है। सभी डॉक्टरों सैफई मेडिकल कॉलेज के बताए जा रहा हैं। हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ है। बताया जा रहा है कि कार के तेज रफ्तार में होने के कारण यह घटना घटी है।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा
मिली जानकारी अनुसार कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बुधवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शादी समारोह से लौटते समय उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए एक ट्रक से टकरा गई। हादसा बुधवार तड़के करीब 3:30 बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के 196 किलोमीटर पर हुआ।
शादी समारोह से लौटने के क्रम में हुआ हादसा
सैफई मेडिकल कॉलेज में तैनात ये डॉक्टर मंगलवार को लखनऊ में एक शादी समारोह में शामिल हुए थे और बुधवार तड़के सैफई लौट रहे थे। इसी दौरान कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर तोड़ते हुए विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
सैफई मेडिकल कॉलेज के पांच डॉक्टरों की मौत
हादसे में कार में सवार अनिरुद्ध वर्मा (29), संतोष कुमार मौर्य, अरुण कुमार, नरदेव और जयवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को तुरंत तिर्वा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां अनिरुद्ध, संतोष, अरुण और नरदेव को मृत घोषित कर दिया गया। जयवीर को गंभीर हालत में सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
तेज रफ्तार और झपकी बनी मौत का कारण
पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया हादसे का कारण तेज रफ्तार और ड्राइवर को झपकी आना प्रतीत होता है। कार की गति इतनी तेज थी कि ड्राइवर कार को नियंत्रित नहीं कर पाया और डिवाइडर तोड़ते हुए विपरीत दिशा में चला गया। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक डॉक्टरों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। ु