Army plane crash: सेना का विमान क्रैश, हवा में उड़ते ही बना आग का गोला, जोरदार धमाका, तीन लोग थे सवार

Army plane crash: सेना के विमान के साथ बड़ी दुर्घटना घटी है। विमान हवा में ही आग का गोला बन गया। विमान में पायलट समेत दो लोग सवार थे।

Army Plane crash
Army Plane crash- फोटो : Reporter

Army plane crash: आगरा में आज एक बड़ी दुर्घटना में सेना का एक विमान क्रैश हो गया। हादसा कागारौल के सोंगा गांव के पास हुआ। विमान हवा में ही आग का गोला बन गया और फिर खेत में गिरकर धमाके के साथ जल उठा। राहत की बात यह है कि विमान में सवार पायलट और एक अन्य व्यक्ति पैराशूट की मदद से कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। हालांकि, दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया है।

यदि विमान किसी रिहाइशी इलाके में गिरता तो एक बड़ी त्रासदी हो सकती थी। फिलहाल, अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और घटना की जांच कर रहे हैं। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि विमान में आग कैसे लगी और दुर्घटना का कारण क्या था। मौके पर लोगों की भारी भीड़ एक्ठ्ठा हो गई है। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।

जानकारी अनुसार आग लगने के बाद विमान की क्रैश लैंडिंग एक खेत में हुई। विमान के नीचे गिरते ही जोरदार धमका हुआ, और आग अधिक भड़क गई। वहीं विमान को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ गई।

Editor's Picks