UP NEWS: 24 व 25 दिसंबर को आयोजित होगा अटल स्वास्थ्य मेला, मिलेगी स्वास्थ्य सेवाओं की पूरी जानकारी

UP NEWS: 24 व 25 दिसंबर को आयोजित होगा अटल स्वास्थ्य मेला,  मिलेगी स्वास्थ्य सेवाओं की पूरी जानकारी

UP NEWS: लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्मदिन के  मौके पर हर साल की भांति इस साल भी जनपदवासियों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ मुहैया कराने के उद्देश्य से जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान  में 24 व 25 दिसंबर को अटल स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जायेगा । इसकी तैयारियों को लेकर आज जिलाधिकारी श्री सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई।


बैठक में जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि यह साल अटल जी  का जन्म शताब्दी वर्ष है। सभी का प्रयास रहे कि यह अटल स्वास्थ्य मेला अभूतपूर्व रहे। इस साल अटल स्वास्थ्य मेले का आयोजन सदर स्थित दिलकुशा लॉन में होगा। उन्होंने  कहा कि यह स्वास्थ्य  मेला  सरकारी व निजी अस्पतालों के सहयोग से आयोजित किया जाएगा।  मेले के माध्यम से लोगों को सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी देने के साथ ही उनके स्वास्थ्य की जांच कर इलाज भी किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर उन्हें रेफर भी किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि मेले स्थल पर आने वालों को कोई असुविधा न हो, इसलिए जिलाधिकारी ने एप लांच करने के निर्देश दिए | जिसमें ऑनलाइन पंजीकरण के साथ किस स्टाल पर कौन सी स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध है इसकी जानकारी हो। सभी स्टाल पर दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की सूची हिंदी और स्पष्ट भाषा में चस्पा की जाये | मेले में ब्लड टेस्ट करवाले वालों को उसकी रिपोर्ट व्हाट्सएप पर भेजी जाएं। साथ ही अस्पतालों द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी, स्टाल के बाहर डिस्प्ले करें। स्टाल का प्रेजेंटेशन आकर्षक हो  और एक तरह की स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए एक जगह पर ही  लगाये जाएँ । पीने के पानी,  साफ सफाई   और आग से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने के निर्देश दिए गए।


जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि अटल स्वास्थ्य मेले का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि आमजनमानस तक इसकी जानकारी पहुंच सके और वह मेले में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ ले सके। इसी क्रम में  सीएचसी पीएचसी और विद्यालयों में पोस्टर और होर्डिंग चस्पा किये जाएँ | जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि 70 साल से अधिक आयु के लोगों का व अन्य लोगों का अधिक से अधिक  आयुष्मान कार्ड बनाएँ और उसका व्यापक प्रचार प्रसार करें जिससे जिससे कि स्वास्थ्य मेले में वह निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकें | मेले स्थल पर तत्काल आयुष्मान कार्ड बनाने व उसके वेरिफिकेशन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए | इसके अलावा  मेले स्थल पर इंटरनेट की निर्बाध सुविधा देने के निर्देश दिए | उन्होंने बताया कि हमें यह प्रयास करना है कि यह स्वास्थ्य  मेला अब तक का सबसे सफल मेला हो जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को पंजीकृत कर उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करायी जायें । इसमें विभिन्न विभागों का भी सहयोग लिया जाएगा।


अटल स्वास्थ्य मेले में मिलेंगी यह स्वास्थ्य सुविधाएँ -

मातृ स्वास्थ्य

 बाल स्वास्थ्य

टीकाकरण

परिवार नियोजन से सम्बंधित परामर्श

दाँतों की जांच

कान, नाक व गले की जांच

त्वचा सम्बंधी रोगों की जांच

मलेरिया

टीबी

कुष्ठ रोग

तथा अन्य बीमारियों की जांच की जायेगी । यह सभी जाँचें प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा की जाएंगी | इस अवसर पर खून की जांच, पेशाब की जांच, ब्लड प्रेशर,  व बलगम की जाँच की भी सुविधा होगी |

Editor's Picks