UP NEWS: धनंजय सिंह के जन्मदिन से पहले शहरों में जगह-जगह लगे बैनर बने चर्चा का विषय

UP NEWS: धनंजय सिंह के जन्मदिन से पहले शहरों में जगह-जगह लगे बैनर बने चर्चा का विषय

UP NEWS: धनंजय सिंह के जन्मदिन से पहले शहरों में जगह-जगह लगा बैनर बना चर्चा का विषय राष्ट्रवादी नौजवान सभा के संस्थापक और जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह के जन्मदिन से एक दिन पूर्व शहरों में जगह-जगह लगा बैनर चर्चा के केंद्र में है |


बैनर पर लिखा है "जुग जुग जियो मसीहा

आपको बताते चलें कि बीते कुछ समय से धनंजय सिंह का कोई भी बैनर लगता हो तो उसे लेकर चर्चाएं होने ही लगती हैं। धनंजय सिंह के लिए आईटी का काम करने वाली टीम ए.टी.आई. ने उनके सम्मान व जन्मदिन के अवसर पर  "जुग जुग जियो मसीहा" की टैग लाइन के साथ पूरे जनपद में जगह-जगह पोस्टर लगवाया है।


इस पोस्टर को लेकर शहर के लोगों ने भी धनंजय सिंह के अच्छे कामों को याद किया। जनपद व अन्य जिलों में धनंजय सिंह की समाजसेवी वाली छवि को मसीहा के तौर पर भी देखा जाता है। धनंजय सिंह घर के बाहर मदद के लिए आए लोगों की समस्याओं के निस्तारण और राह चलते लोगों के दुःख दर्द को साझा करने की आदत से ही जनता के बीच इतने लोकप्रिय बने हुए हैं। 

 

वहीं अब एक नया बैनर शहर की तमाम होर्डिंग्स पर दिख रहा है जिस पर जन सेवा से जुड़ी धनंजय सिंह की तमाम तस्वीरें लगी हुई हैं और ऊपर लिखा है "हम सब की है यही दुआ, जुग जुग जियो मसीहा"।

Editor's Picks