UP NEWS: पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने शहीदों को श्रद्धांजलि

UP NEWS: पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने शहीदों को श्रद्धांजलि

UP NEWS: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ की रिज़र्व पुलिस लाइन में आयोजित हुई पुलिस स्मृति दिवस 2024 में शमिल हुए जहा उनके साथ पुलिस के बड़े अफसर भी मौजूद रहे। सीएम ने शहीद हुए पुलिस के जवानो को याद करते हुए शहीद स्मारक स्थल पर पुष्पअर्पण किये यही नहीं आज यूपी पुलिस के जवानो को वर्दी भत्ता,बैरिक भत्ता और पुलिस स्पोर्ट्स कण्ट्रोल बोर्ड का फण्ड के साथ साथ बिल्डिंग के रख रखाव के लिए कार्पस फण्ड का भी ऐलान कर यूपी पुलिस को बड़ी सौगात दी। ... 


पुलिस का फ़र्ज़ निभाते वक्त शहीद हुए पुलिस जवानो की याद में मनाये जाने वाला पुलिस स्मृति दिवस आज लखनऊ की रिज़र्व पुलिस लाइन में मनाया गया। .. पुलिस के 300 से ज़्यादा जवानो ने परेड में हिस्सा लिया जिसमे पुलिस की 12 टुकड़ियापरेड का हिस्सा बनी इन टुकड़ियों में महिला पुलिस,यूपीएसएसएफ(उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फाॅर्स),सिविल पुलिस,पीएसी,एसडीआरएफ(स्टेट डिज़ास्टर रेस्क्यू फ़ोर्स),फायर,एटीएस(एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) के कमांडो,आरआरएफ(रैपिड रिएक्शन फ़ोर्स),जीआरपी(राजकीय रेलवे पुलिस),ट्राफ्फिक पुलिस समेत अन्य विंग के पुलिसकर्मी शामिल रहे। .. यूपी पुलिस के डीजीपी प्रशांत कुमार,एडीजी पीएसी प्रशांत कुमार समेत कई अफसरों ने इस पुलिस स्मृति दिवस का हिस्सा बने यही नहीं। पुलिस की ड्यूटी निभाते वक्त यूपी के 2 अलग-अलग ज़िलों में शहीद हुए आरक्षी स्व० रोहित कुमार और स्व० सचिन राठी के परिवारों से सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की और सरकार की तरफ से हर मदद का आश्वासन देने के साथ उन्हें सम्मानित किया। ... सीएम योगी ने शहीद हुए जवानो को श्रदांजलि देने के बाद उन्हें याद कर नमन किया। ... सीएम ने कहा की अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के साथ लोकसभा चुनाव को यूपी पुलिस ने सकुशल संपन्न कराया। ... उन्होंने कहा की उनकी सरकार में 1 लाख से ज़्यादा राजपत्रित अधिकारी को प्रमोशन दिया गया. 


यूपी पुलिस ने महत्वपूर्ण त्यौहार,जुलुस व राजनैतिक रैलिया शकुशल संपन्न कराई है। . उन्होंने कहा की कानून का राज और शांति सुरक्षा के लिए यूपी पुलिस का हम योगदान रहा। .. उन्होंने बताया की माफिया समेत उनके सहियोगी जिनकी संख्या 97 है उन्हें कानून के तहत प्रभावी पैरवी कर पुलिस ने सजा दिलाई जिसमे 2 लोगो को फांसी हुई। ..उन्होने मंच से ऐलान किया कि 2019 से अब तक पुलिस का वर्दी भत्ता नहीं बढ़ा था जिसे आज बढ़ाया जा रहा है और अब हेड कांस्टेबल,कांस्टेबल और फॉलोवर को 70 प्रतिशत वर्दी भत्ता बढाकर मिलेगा। .. जजिसके लिए 58 करोड़ का अनुदान दिया जाता है। .. पुलिस के रहने के लिए बैरक भत्ता,पुलिस स्पोर्ट्स कण्ट्रोल बोर्ड का फंड बढ़ाया गया साथ ही पुलिस विभाग की हाईराइज बिल्डिंग के रख रखाव के लिए कार्पस फण्ड का योगदान दिया गया जिसके लिए सरकार ने 1 हज़ार 380 करोड़ दिए जाते है। ...


प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया की आज का दिन यूपी पुलिस के लिए हमेशा से बलिदान के रूप में याद किया जाता है जब 21 अक्टूबर 1959 में हमले के दौरान जवानो की एक टुकड़ी शहीद हुई थी। . आज हमने शहीद हुए यूपी पुलिस के कई जवानो को याद किया है और उम्मीद करते है यूपी पुलिस दिन पर दिन शशक्त बनकर अपना फ़र्ज़ समाज में निभा रही है। . सरकार ने आज एक बड़ा तोहफा यूपी पुलिस को दिया है जिसमे वर्दी भत्ता,बैरिक भत्ता,स्पोर्ट्स कण्ट्रोल बोर्ड का फण्ड,बिल्डिंग के रख रखाव के लिए कार्पस फण्ड शामिल है। ... 

Editor's Picks