Extra marital affairs : साली से सौतन बनी बहन ! बीमार बहन की सेवा के लिए ससुराल आई युवती की सुंदरता पर फिदा हुआ जीजा, जमकर किए मजे, प्रेग्नेंट होने पर खुलासा
जीजा के इश्क में बीमार साली प्रेग्नेंट हो गई. घर वालों को जब इसका पता चला तो उनके होश उड़ गये. वहीं पति-पत्नी के बीच सौतन बनने को तैयार साली अब जीजा का साथ छोड़ने को तैयार ही नहीं है. इसे लेकर मामला पुलिस से होते हुए कोर्ट तक चला गया है.
Extra marital affairs : बीमार बहन की सेवा करने पहुंची बहन अपने जीजा के इश्क में बीमार हो गई. नतीजा हुआ कि जिस बहन का घर संवारने के लिए छोटी बहन उसके ससुराल आई थी वही बहन उसकी सौतन बनने पर आमदा हो गई. इसका खुलासा तब हुआ जब जीजा के इश्क में बीमार साली प्रेग्नेंट हो गई. घर वालों को जब इसका पता चला तो उनके होश उड़ गये. वहीं पति-पत्नी के बीच सौतन बनने को तैयार साली अब जीजा का साथ छोड़ने को तैयार ही नहीं है. इसे लेकर मामला पुलिस से होते हुए कोर्ट तक चला गया है. अब दोनों पक्षों में जमकर हंगामा हुआ है.
दरअसल, यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मैनपुरी का है. यहाँ एक दम्पत्ति की पत्नी बीमार हुई तो पति ने पत्नी की सेवा के लिए उसकी छोटी बहन को बुला लिया. हालाँकि साली की सुंदरता पर जीजा ही फ़िदा हो गया. इधर बीमार पत्नी का उपचार हो रहा था उधर जीजा और साली के बीच नए रिश्ते बन रहे थे. दोनों ने लोक लाज और मर्यादा का ख्याल रखे बिना ही सारी सीमाएं लांघ दी. बहन के पति के साथ ही साली ने शारीरिक संबंध बनाने से भी परहेज नहीं किया. नतीजा रहा कि बीमार पत्नी को छोडकर पति अब साली के साथ ही जमकर रंगरेलियाँ मनाने लगा.
हालाँकि कहते हैं कि इश्क और मुश्क छुपाये नहीं छुपता. तो यहां भी कुछ ऐसा ही हुआ. दुनिया की नजरों से छिपकर एक दूसरे की बांहों में पड़े रहने के नतीजा हुआ कि साली अब जीजा के ही बच्चे की माँ बनने वाली रह गई. जैसे ही साली प्रेग्नेंट हुई वैसे दोनों के बीच चल रहे इस छिपछिपा के किए जा रहे प्यार का स्वतः ही खुलासा हो गया. युवती से जब उसके पेट में पल रहे बच्चे के पिता का नाम घरवालों ने पुछा तो उनके होश उड़ गये. वह शख्स कोई और नहीं बल्कि उसका जीजा ही था.
वहीं जब अपने पति और बहन की काली करतूत का पता बीमार पत्नी को चला तो उसने बहन को घर से बाहर निकाल दिया. हालाँकि बहन अब अपने जीजा के साथ ही रहने की जिद पर है. वहीं महिला का पति भी चाहता है कि उसकी पत्नी के साथ ही साली में उसके घर में रहे. इन तमाम विवादों के बीच दोनों पक्षों की ओर से इसे लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई जिसके बाद अब कोर्ट में मामले की सुनवाई होगी.