गर्दन के नीचे रखी राइफल और चला दी, पूर्व सैनिक के आत्महत्या से मचा हड़कंप...

Former soldier commits suicide

UP News: देश के लिए दुश्मनों से लड़ने वाले एक जांबाज सैनिक ने अपने ही हाथों से अपनी जिंदगी खत्म कर ली है। पूर्व सैनिक ने अपने लाइसेंसी रायफल से खुद को गोली मारकार आत्महत्या कर ली। वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। दरअसल, मामला यूपी के प्रयागराज के पुरामुफ्ती इलाके का है। घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। परिजनों का कहना है कि मृतक कई दिनों से अवसाद ग्रस्त थे। वो कई दिनों से सोए तक नहीं थे।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पूरामुफ्ती पुलिस रायफल को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है। मृतक पूरामुफ्ती में बरकाबाद, बमरौली निवासी 38 वर्षीय संदीप पांडेय हैं। संदीप पहले सेना में थे। उन्होंने किसी कारणवश पिछले 3 वर्षों से वीआरएस ले लिया था। मृतक को सरकार के दौरा पेंशन भी मिलती थी।

बताया जा रहा है कि, शुक्रवार की सुबह जब सभी घर वाले अपने अपने काम में लगे थे तभी संदीप ने अचानक अपनी रायफल निकाली और रायफल की नाल गर्दन के नीचे लगाकार फायर  कर लिया।  वहीं फायरिंग की आवाज सुनते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 


घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पूरामुफ्ती थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि करीब तीन वर्ष पहले वह सेना की नौकरी छोड़कर घर आ गए थे। करीब डेढ़ वर्ष पहले छोटे भाई की मौत डेंगू से हो गई थी। इसके बाद से संदीप सदमे में चले गए थे। भाई की मौत के बाद से वह परेशान रहने लगे थे। वह पिछले तीन-चार दिन से सो भी नहीं रहे थे। 

Editor's Picks