Love Marriage – सिपाही प्रेमी को पाने के लिए चाकू लेकर थाने पहुंच गई युवती, सरेंडर कर गयी पूरी पुलिस, फिर जो हुआ वो होश उड़ा देगा

Love Marriage – सिपाही के खिलाफ युवती चाकू लेकर थाने पहुंच गई और थाने में उससे शादी करने की जिद करने लगी। युवत का कहना था कि उसकी शादी नहीं हुई तो थाने में जान दे देगी। आखिर में युवती की जिद के आगे पुलिस ने सरेंडर कर दिया।

Love Marriage – सिपाही प्रेमी को पाने के लिए चाकू लेकर थाने पहुंच गई युवती, सरेंडर कर गयी पूरी पुलिस, फिर जो हुआ वो होश उड़ा देगा
थाने में चाकू की नोंक पर युवती ने की प्रेमी से शादी- फोटो : NEWS4NATION

 N4N DESK - जबरिया शादी के कई मामले सामने आए हैं। लेकिन थाने में चाकू की नोंक पर शादी करने का पहला मामला सामने आया है। यहां प्रेम में धोखा मिलने के बाद युवती चाकू लेकर थाने पहुंच गई और प्रेमी से शादी करने की जिद करने लगी। इस दौरान थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिसकर्मियों ने उसे समझाने की कोशिश, लेकिन जब युवती पीछे हटने को तैयार नहीं हुई तो आखिरकार प्रेमी युवक से उसकी शादी कराई गई। जिसके बाद दोनों खुशी-खुशी वहां से चले गए।

यह पूरी कहानी यूपी के बिजनौर कोतवाली थाने की है। जहां  रेहड़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का अपने ही गांव के पुलिस में तैनात सिपाही से प्रेम प्रसंग चल रहा है। सिपाही जनपद बुलंदशहर के शिकारपुरा थाने में तैनात है। युवती प्रेमी से शादी के लिए कहती रही, लेकिन सिपाही प्रेमी परिवार के दबाव के कारण शादी करने से साफ मना कर दिया। प्रेम में मिले धोखे के बाद युवती ने प्रेमी सिपाही शादी ना करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि शिकायत के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इसके बाद युवती ने जो कदम उठाया उसके बाद पुलिस को भी हार मानना पड़ा। युवती गुस्से में चाकू लेकर सीधे कोतवाली पहुंच गई। युवती का गुस्सा देखकर कोतवाली में अफरा-तफरी मच गई। प्रेमिका कोतवाली में ही परिजनों के सामने शादी की जिद पर अड़ गई। आत्महत्या करने की धमकी देने पर पुलिस ने कोतवाली के मंदिर के सामने ही एक दूसरे को वरमाला पहनवा दी। 

पुलिस की मौजूदगी में वरमाला पहनाए जाने से खुश प्रेमिका हंसी-खुशी अपने प्रेमी के साथ रवाना हो गई। दोनों ने अब कोर्ट में रजिस्टर्ड शादी करने का मन बनाया है। प्रेमी प्रेमिका के एक दूसरे को वरमाला पहनाने के बाद पुलिस ने भी राहत की सांस ली है।

परिजन शादी से नहीं थे खुश

दोनों प्रेमी प्रेमिका एक ही गांव के रहने वाले हैं। एक ही बिरादरी के होने के चलते परिजन इस शादी से कतई भी खुश नहीं है। दोनों के परिजन उनकी शादी अलग-अलग करना चाहते थे, लेकिन मामला तूल पकड़ने के चलते परिजनों को राजी होना पड़ा।

एएसपी ने कहा - 

धामपुर एएसपी धर्म सिंह मार्छाल ने बताया युवती ने बुलंदशहर के शिकारपुरा थाने में तैनात सिपाही जेके पुत्र पूरन के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया था। युवती मामले में मुकदमा दर्ज करना नहीं चाहती थी। वह सिपाही को कोतवाली बुलाने की मांग अड़ी हुई थी। सोमवार को सिपाही को धामपुर कोतवाली बुलाया गया था। दोनों एक दूसरे से शादी करने की जिद पर अड़े थे।



Editor's Picks