Robots pick up the garbage: अब रोबोट उठाएंगे कचरा, बिना धूल उडे़ साफ होगा कूड़ा, जानिए क्या है प्लान
Robots pick up the garbage: लखनऊ नगर निगम का यह कदम शहर की सफाई व्यवस्था में एक नए युग की शुरुआत है। रोबोट के आने से शहर साफ-सुथरा और स्वच्छ होगा।
Robots pick up the garbage: लखनऊ नगर निगम ने शहर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए एक नया कदम उठाया है। निगम ने इस महीने अपने बेड़े में 10 रोबोट शामिल करने का फैसला किया है। ये रोबोट शहर की सड़कों, गलियों और नालों की सफाई में इस्तेमाल किए जाएंगे।
रोबोट के क्या होंगे फायदे
ये रोबोट छोटे आकार के होने के कारण तंग गलियों और प्लाटों में आसानी से पहुंच सकते हैं,जहां बड़े वाहन नहीं जा पाते। इन रोबोट्स से कचरा उठाते समय कम धूल उठेगी। जिससे आसपास रहने वाले लोगों को परेशानी नहीं होगी। ये रोबोट नालों की सफाई में भी काफी उपयोग साबित होंगे। रोबोट के आगे लगे पैनल से कचरे को आसानी से उठाया जा सकेगा। रोबोट के आने से सफाई कर्मचारियों की कार्य क्षमता में बढ़ोतरी होगी।
रोबोट कैसे काम करेंगे
ये रोबोट दिखने में एक छोटी जेसीबी मशीन की तरह होंगे। इनमें आगे की तरफ एक पैनल लगा होगा, जिसकी मदद से ये कचरे को उठा सकेंगे। इनके छोटे टायरों की वजह से ये तंग जगहों पर भी आसानी से चल पाएंगे।
फैसले के पीछे की वजह
शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने और तंग गलियों में पड़े कचरे को उठाने में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए यह फैसला लिया गया है। अपर नगर आयुक्त पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इन रोबोट्स से शहर की सफाई व्यवस्था में काफी सुधार होगा। ये रोबोट तंग जगहों पर आसानी से पहुंचकर सफाई का काम कर सकेंगे। नगर निगम ने भविष्य में भी रोबोट खरीदने की योजना बनाई है। आवश्यकतानुसार रोबोटों की संख्या बढ़ाई जाएगी।